IPL 2021: चेन्नई में स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मिल रही दोगुनी सफलता, वानखेड़े से स्पिन गायब

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-fast bowler

आईपीएल (IPL 2021) की शुरूआत के साथ ही इस सीजन के कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 3 मुकाबले बेहद रोमांचक थे. इस पूरी लीग सिर्फ 6 जगहों पर आयोजित कराई जा रही है. जिनमें से 2 वेन्यू पर इस टूर्नामेंट के कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से एक चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram stadium) स्टेडियम है और दूसरा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) है. इस रिपोर्ट के जरिए हम बात करेंगे कि इन दोनों पिच पर किन गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिली है और क्या कहते हैं आंकड़ें...

स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मिल रही सफलता

IPL 2021

दरअसल अभी तक इन दोनों स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को स्पिनर के मुकाबले ज्यादा सफलता मिली है. बॉलरों की लिस्ट में केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल शीर्ष पर बने हुए हैं. 2 मैच में उन्होंने कुल  6 विकेट चटकाए हैं. तो वहीं चेन्नई में अब तक खेले गए 4 मुकाबले में कुल 62 विकेट गिरे हैं. इनमें से 35 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. जबकि 22 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने झटके हैं.

5 खिलाड़ी रन आउट कराए गए हैं. इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) में तेज गेंदबाज चेन्नई में स्पिन गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा विकेट झटकने में कामयाब साबित हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच 5वां मैच चेन्नई में खेला गया था. इस दौरान पहली पारी गेंदबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने कुल 5 विकेट चटकाए थे.

सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों ने झटके विकेट

publive-image

मुंबई-केकेआर के इस मैच में कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 4 विकेट झटके थे और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे. चेन्नई की पिच स्पिनर गेंजदबाजों के लिए सबसे ज्यादा सफल मानी जाती है. लेकिन, इस बार सीन कुछ अलग है. इस लीग के मुकाबले चेन्नई में काली मिट्‌टी पर खेले जा रहे हैं. इसी वजह से तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिल रही है.

मुंबई के वानखेड़े में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इन दो मुकाबलों में कुल 23 विकेट गिरे गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 20 विकेट तेज गेंदबाज ले गए हैं. तो वहीं स्पिन गेंदबाजों के हाथ सिर्फ 2 विकेट लगे हैं. इनमें से एक बल्लेबाज रन आउट हुआ है. वानखेड़े की पिच बैट्समैन के लिए बेहतर कही जाती है. लेकिन, दूसरी पारी में ओस पड़ने के चलते स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलना मुश्किल हो जाता है. इस बार इसी पिच पर कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे.

डेथ ओवरों में गेंदबाजों को मिल रही ज्यादा सफलता

publive-image

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खेले गए कुल 6 मैच में अब तक 80 विकेट गिरे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 49 विकेट डेथ ओवर में यानी 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं. 6 ओवर के पावर प्ले में कुल 14 और मिडिल ओवरों में कुल 23 विकेट गिरे हैं.

देखा जाए जाए तो 20 ओवर के सीमित मुकाबलों के आखिरी ओवरों में बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं. ये एक बड़ा कारण है कि डेथ ओवर में गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिलती है.

बेहतर इकोनॉमी में ये 5 खिलाड़ी शीर्ष पर

publive-image

इसके अलावा बात करें इस आईपीएल 2021 (IPL 2021) में जिन गेंदबाजों की ओर से बेहतरीन इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की गई. तो इस लिस्ट में शीर्ष 5 खिलाड़ियों में 3 तेज गेंदबाज हैं. मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या सूची में पहले स्थान पर बरकरार हैं. आखिरी मुकाबले में केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने केवल 13 रन दिए थे.

2 मैच में 8 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.75 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 38 रन लुटाए हैं और 2 विकेट झटके हैं. दूसरे नंबर पर आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. जिन्होंने 5.50 की औसत से गेंदबाजी की है. इसके बाद 5.75  की औसत से गेंदबाजी करने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं. चौथे नंबर पर हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान हैं. तो वहीं 5वें नंबर पर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं. इन दोनों ने 6-6 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.

मोहम्मद सिराज राशिद खान आंद्रे रसेल आवेश खान वानखेड़े स्टेडियम क्रुणाल पांड्या