IPL 2021 में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवालिया निशान हैं। हालांकि बीसीसीआई ये साफ कर चुका है कि विदेशी खिलाड़ी आएं या ना आएं टूर्नामेंट खेला जाएगा। मगर यकीनन फ्रेंचाइजियों को इससे फर्क पड़ेगा और टीम पर दबाव पड़ सकता है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेडन मैकुलम का कहना है कि इयोन मोर्गन व पैट कमिंस की गैरमौजूदगी शुभमन गिल व नितीश राणा के लिए एक बड़ा मौका बन सकता है।
निराशाजनक होगा खिलाड़ियों की ना आना
कोलकाता नाइट राइडर्स को यकीनन विदेशी खिलाड़ियों के ना आने से खास फर्क पड़ेगा। इयोन मोर्गन व पैट कमिंस केकेआर की सभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हैं। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम को खलने वाली है। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेडन मैकुलम ने विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा,
"अगर हम इनमें से कुछ खिलाड़ियों को खो देते हैं, तो ये वास्तव में निराशाजनक होगा। संरचनात्मक रूप से हमने इसे उन लोगों पर भरोसा करने के लिए स्थापित किया था। उनमें से कुछ व्यक्तित्व, जिन्हें हमने चुना था, मुझे पता था कि अगर हम दबाव में होते तो वे अभी भी लंबी दौड़ के लिए तैयार रहते। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस और इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ी संकट की परिस्थितियों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
गिल-राणा के लिए होगा मौका
ब्रेडन मैकुलम का मानना है कि इयोन मोर्गन व पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल व नितीश राणा के लिए एक मौका बन सकता है। यदि मोर्गन बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेते, तो फ्रेंचाइजी को कप्तान के लिए किसी और खिलाड़ी को चुनना होगा। इसके लिए शुभमन गिल-नितीश राणा कप्तानी के दावेदार होंगे। उन्होंने आगे कहा,
"मैं पैट कमिंस और इयोन मॉर्गन के बारे में सोचता हूं, वास्तव में वे काफी शांत और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अगर हमें उन्हें मिस कर देंगे, तो हमें उन भूमिकाओं में कदम रखने के लिए लोगों को ढूंढ़ना होगा। यह एक अवसर लाता है, जो शुभमन गिल या नीतीश राणा जैसे किसी खिलाड़ी को अपने वर्षों से आगे खेलने का मौका देता है। इसके साथ ही युवा भारतीय लड़कों को आगे का मौका देता है। आगे जो होगा उसे लेकर मैं उत्साहित हूं और मैं ये जानता हूं कि यह आसान नहीं होने वाला है।"
KKR को है IPL 2021 में वापसी की जरुरत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2021 के पहले हाफ में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम तीनों ही क्षेत्रों में कमजोर दिख रही थी। वहीं अंक तालिका की बात करें, तो टीम 7 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ छठवें स्थान पर रही। मगर अब जबकि बीसीसीआई दोबारा बचे हुए 31 मैचों को आयोजित करने का विचार कर रही है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम वापसी करने का लक्ष्य रखेगी।