IPL 2021: सीजन की शुरूआत से पहले वानखेड़े स्टेडियम को लेकर सरकार ने BCCI को जारी किया पत्र, दिए ऐसे निर्देश

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-bcci

कोरोना महामारी का कहर तेजी से पूरे देशभर में फैल रहा है, और इसका असर अब आईपीएल 2021 (IPL 2021) पर भी पड़ने लगा है. 14वें सीजन की शुरूआत से पहले ही अब तक कई फ्रेंचाइजियों को अपने अहम खिलाड़ियों के तौर पर झटका लग चुका है. कुछ खिलाड़ियों के साथ ही मुंबई में 10 ग्राउंड्स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसका असर अब अभ्यास मैच पर भी पड़ रहा है.

14वें सीजन के आगाज से पहले महाराष्ट्र सरकार की बड़ी घोषणा

IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian premier league) पर पड़ रहे कोरोना के असर के बीच अब महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इस टूर्नामेंट से जुड़े खिलाड़ियों को सरकार ने रात 8 बजे के बाद प्रैक्टिस करने की छूट दे दी है. कोरोना की चपेट में बुरी तरह से आ चुकी मुंबई में आईपीएल का आयोजन किया जाएगा, ये बात भी सरकार के फैसले के बाद  स्पष्ट हो गई है.

कोरोना वायरस के चलते बेकाबू हो रहे हालात पर काबू पाने के लिए हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. लेकिन, आगामी लीग के खिलाड़ियों को रात 8 बजे के बाद अभ्यास करने के साथ ही टीमों को होटल तक आने की इजाजत दे दी है.

बीसीसीआई को सरकार ने जारी किया पत्र

publive-image

राज्य सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) टीमें जैव सुरक्षित वातावरण का सख्ती से पालन करते हुए ही रात 8 बजे के बाद प्रैक्टिस कर सकती हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इससे जुड़ी जानकारी आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के सचिव श्रीरंग घोलाप ने एक पत्र के जरिए दी है.

बीसीसीआई (BCCI) के लिए जारी किए गए पत्र में साफ लिखा है कि,

‘मुकाबलों के समय को ध्यान में रखते हुए टीमों का सीसीआई यानी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और एमसीए में दो सेशन में दोपहर के बाद 4 बजे से शाम 6 बजकर 30 मिनट और शाम 7 बजकर 30 मिनट से रात 10 बजे तक प्रैक्टिस का समय तय किया गया है.’

वानखेड़े में खेले जाएंगे 10 मैच

publive-image

मुंबई में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के कुल 10 मैचों आयोजित किए जाने हैं. ये 10 मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. 10 मुकाबलों में से 9 मैचों की शुरूआत रात 7 बजकर 30 मिनट पर होगी. इसी बीच मुंबई क्रिकेट संघ के लिए एक और राहत भरी खबर ये आई है कि, वानखेड़े स्टेडियम के जो 10 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.

9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. जबकि वानखेडे़ स्टेडियम में पहला मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. फिलहाल मुंबई और महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे केस की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने रविवार को दोनों जगह पर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे के लिए कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है.

बीसीसीआई वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021