IPL 2021 इस वक्त कोविड-19 की चपेट में आता दिख रहा है, क्योंकि एक के बाद एक कोविड पॉजिटिव वाली बुरी खबरें बायो बबल से आ रही हैं। जिसका परिणाम है कि सोमवार को KKR VS RCB के बीच खेला जाने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। मगर इस बीच एक बड़ी चिंता की बात सामने आई है कि टेस्टिंग के जरिए पहले पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है और अगले ही दिन रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है।
टेस्टिंग में चल रहा झोलमाल
कोरोना वायरस के बिगड़े हुए हालात के बीच बीसीसीआई BCCI ने IPL 2021 को बायो बबल के सिक्योर वातावरण में कराने का फैसला किया। मगर अब बायो बबल की सिक्योरिटी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। दरअसल, दिल्ली में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 3 सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें बस ड्राइवर, गेंदबाजी कोच बालाजी और सीईओ काशी विश्वनाथन का नाम शामिल था।
इन तीनों का NT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन फिर Rapid Antigen Test नेगेटिव आया, जिसके चलते अब फ्रेंचाइजियों द्वारा की जी रही टेस्टिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब यदि कल होने वाले टेस्ट में भी चेन्नई सुपर किंग्स के 3 पॉजिटिव सदस्यों सहित टीम के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो इसपर बीसीसीआई को सख्त फैसला लेने की आवश्यकता होगी।
नतीजे पर पहुंचने से पहले मल्टिपल टेस्ट हो रहे
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 48 घंटों के भीतर दो बार कोविड-19 टेस्ट कराया है, जिसमें RT-PCR की रिपोर्ट पॉजिटिव और Rapid Antigen test की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह अलग-अलग रिजल्ट आने के चलते फ्रेंचाइजी किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले मल्टिपल टेस्ट करा रही है, ताकि खतरा टल सके।
हालांकि ये पहली दफा नहीं हुआ है इस सीजन जब रिपोर्ट्स में पॉजिटिव-नेगेटिव का चक्कर देखा गया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। वह जब भारत आए, तब वह कोविड-19 नेगेटिव थे, लेकिन फिर क्वारेंटीन में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर लगातार तीन दिनों तक वह नेगेटिव आए।
BCCI को उठाना पड़ सकता है सख्त कदम
कोरोना वायरस की महामाही भारत में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों की संख्या में देश में जान जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अब बायो बबल की सेफ्टी पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। यदि चेन्नई के सभी सदस्य कोविड-19 नेगेटिव आते हैं, तो BCCI को टेस्टिंग की प्रक्रिया पर कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद अब सूत्रों ने आशंका जताई है कि अहमदाबाद के बायो बबल में ठहरने वाली एक और टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं।