बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन की एक साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्रॉफ्ट किया था। जिसपर कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।
बैन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए थे शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर करप्शन के आरोपों के चलते एख साल का बैन लगा था। जिसके चलते वह आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रहे। इससे पहले शाकिब सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।
शाकिब ने 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। वह 2012, 2014 में विजयी रही केकेआर टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद 2018 में हुए मैगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शाकिब को अपनी टीम में शामिल कर लिया था और 2018 व 2019 में ऑलराउंडर ने हैदराबाद के लिए खेला।
शाकिब का आईपीएल करियर
बांग्लादेश के कम ही खिलाड़ियों को आपने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते देखा होगा, लेकिन शाकिब जब से आईपीएल का हिस्सा हैं, तब से पिछले आईपीएल सीजन को छोड़ दिया जाए, तो उन्होंने एक भी सीजन मिस नहीं किया है। 2011 में शाकिब ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था।
2012 व 2014 में केकेआर को मिली जीत में शाकिब का योगदान रहा। फिर 2018 में हुए मैगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शाकिब को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल 2018 व 2019 में हैदराबाद की टीम का नियमित हिस्सा रहे शाकिब 2020 में बैन के चलते उपलब्ध नहीं रहे। अब तक आईपीएल में शाकिब ने 63 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 126.65 व 21.31 के औसत के साथ 746 रन बनाए और 28 के औसत से 59 विकेट चटकाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
शाकिब अल हसन ने आईपीएल 2021 में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। इस ऑक्शन में उम्मीद लगाई जा रही थी कि शाकिब पर करोड़ों की बोलियां लगेंगी क्योंकि वह ऑक्शन में मौजूद सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से हैं।
जब ऑक्शन में शाकिब का नाम आया, तो पंजाब किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग देखने को मिली। दोनों ही फ्रेंचाइजियां लगातार बोली लगाती रहीं, लेकिन आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।