इन 5 गेंदबाजों के सामने आईपीएल में रन बनाने को तरस रहे हैं बल्लेबाज, नंबर -1 पर युवा गेंदबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl

IPL 2021 का सीजन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। एक ओर बल्लेबाज नए-नए आयाम हासिल कर रहे हैं, तो गेंदबाज भी उन्हें खामोश रखने के लिए आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। इसी के साथ एक बेहतरीन गेंद व बल्ले के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

इस सीजन में अब तक गेंद और बल्ले के बीच वैसे तो कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे गेंदबाज भी दिख रहे हैं, जिनके सामने बल्लेबाजों का बल्ला खामोश दिखा है। वह भी ऐसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे, जिनकी आक्रामकता के चर्चे सारे क्रिकेट जगत को पता हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके सामने इस बार बल्लेबाज सौ बार सोचकर ही बल्ला चला रहे हैं।

1- मोहम्मद सिराज

ipl

इस लिस्ट में हम सबसे पहले आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बारे में बताएंगे। इस तेज गेंदबाज की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम होगी। आरसीबी के स्ट्राइक बॉलर ने आरसीबी की डेथ बॉलिंग को ऐसी मजबूती दी है, जिसका असर आपको खेल में साफ दिख रहा होगा।

दिल्ली वाले मैच को याद कर लें, तो क्रीज पर सेट ऋषभ पंत व शिमरॉन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों के सामने सटीक यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल करते हुए सिराज ने 14 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया था, क्योंकि दिल्ली 1 रन से मैच हार गई थी।

यदि इस सीजन के प्रदर्शन पर गौर करें, तो सिराज ने अब तक 6 मैचों में 23 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 67 डॉ बॉल्स फेंकी हैं। इस दौरान सिराज ने 27.83 के औसत व 7.26 की इकोनॉमी से 6 विकेट भी चटकाए हैं।

2- आवेश खान

ipl

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस सीजन बहुत ही तूफानी गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। एनरिक नॉर्टजे की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने आवेश को आजमाया और मध्य प्रदेश के इस गेंदबाज ने तूफान ला दिया। जी हां, आवेश ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 64 गेंदें फेंकी हैं।

जिसमें आवेश ने 14.76 के औसत व 7.38 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट भी चटकाए हैं। वह अभी IPL 2021 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और इसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे बड़े विकेट्स भी शुमार हैं।

इस तेज गेंदबाज के सामने इस सीजन कोई भी बल्लेबाज बल्ला खोलने से पहले विचार करेगा और दिल्ली कैपिटल्स को उनकी विकेटचटकाऊ व किफायती गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण रही है।

3- राशिद खान

ipl

जब भी IPL के किफायती व विकेटचटकाऊ गेंदबाजों की बात होती है, तो उस लिस्ट में आपको सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान का नाम जरुर नजर आएगा। इस बार भले ही हैदराबाद की टीम अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रही हो, लेकिन राशिद अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

जी हां, उन्होंने 6 मैच में 24 ओवर फेंके हैं, जिसमें 56 डॉट बॉल्स फेंकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 16.44 के औसत व 6.16 की इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 16 की रही है। राशिद अपनी टीम के अहम गेंदबाज हैं और वह इस सीजन भी उसी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं।

4- जसप्रीत बुमराह

ipl

पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में ना आए, ऐसा होना तो नामुमकिन है। बूम-बूम उन चुनिंदा गेंदबाजों में से हैं, जिनकी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदें बल्लेबाजों के लिए खेलना बहुत ही मुश्किल होता है।

यॉर्कर किंग ने इस सीजन अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 6 मैचों में 23 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 59 डॉट बॉल्स फेंकी हैं। इस दौरान उन्होंने 27.20 के औसत व 5.91 की इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट चटकाए हैं। भले ही आपको बुमराह के नाम के आगे विकेट की संख्या कुछ कम दिख रही हो, लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट ये साबित करने के लिए काफी है कि बल्लेबाज उनके सामने बल्ला खोलने से पहले सौ दफा सोच विचार करते हैं।

5- मोहम्मद शमी

ipl

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में शुमार हैं। शमी ने अब तक पंजाब के लिए IPL 2021 में 6 मैच खेले हैं और 22 ओवर गेंदबाजी की है। जिसमें शमी ने 61 डॉट बॉल्स फेंकी हैं।

शमी ने अब तक इस सीजन 24.14 के औसत व 7.68 की स्ट्राइक रेट से 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 18.85 की रही है। पंजाब की टीम भले ही अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रही हो, मगर ये तेज गेंदबाज लगातार अपनी टीम के लिए अच्ची व किफायती गेंदबाजी कर रहा है।

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी आवेश खान आईपीएल 2021