5 क्रिकेटर जिनकी लंबे अरसे के बाद आईपीएल में हुई है वापसी, 2 विदेशी भी लिस्ट में शामिल

Published - 03 Jun 2021, 03:34 AM

आईपीएल-5 क्रिकेटर

आईपीएल 2021 की नीलामी हो चुकी है, और कई विदेशी क्रिकेटरों के साथ ही फ्रेंचाजियों ने भारतीय क्रिकेटरों पर भी भरोसा जताया है. इनमें से शामिल सभी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में या तो अनसोल्ड रह गए थे, या फिर इन्होंने नीलामी के लिए अपना नाम ही नहीं दिया. हालांकि इस बार का ऑक्शन ज्यादा बड़ा नहीं था.

18 फरवरी (2021) को हुई नीलामी में फाइनल किए गए 292 खिलाड़ियों में से सिर्फ 57 प्लेयर्स ही बिके थे. इनमें भारत के भी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो काफी लंबे अरसे के बाद इस साल सबसे बड़ी लीग में वापसी कर रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा

आईपीएल

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं, चेतेश्वर पुजारा की, जो टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में गिने जाते हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2014 में आईपीएल का हिस्सा था. इसके बाद से वो लगातार इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर चल रहे हैं. 2010 में केकेआर फ्रेंचाइजी से उन्होंने इस लीग में डेब्यू किया था.

साल 2013 में पुजारा को आरसीबी ने अपनी खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था. आखिरी बार साल 2014 में उन्हें किंग्स पंजाब की टीम ने खरीदा था. हालांकि उनका इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. इसलिए साल 2014 के बाद से पुजारा लगातार अनसोल्ड प्लेयरों की लिस्ट में शामिल होते रहे.

लेकिन साल 2021 के ऑक्शन में एक बार फिर पुजारा की किस्मत चमकी, और उन पर धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भरोसा जताते हुए उन्हें उनके बेस प्राइस (50 लाख) में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है, और पूरे 7 साल बाद सलामी बल्लेबाज आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल अभी पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

शेल्डन जैक्सन

आईपीएल-2021

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं 27 साल के भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन की, जिन्हें सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा था. इसके अलावा जैक्सन आरसीबी और सौराष्ट्र टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ साल 2017 में ही केकेआर की टीम ने एक मुकाबले में खेलने का मौका दिया था, जिसमें उनके बल्ले से 4 मैच में 19 की औसत से सिर्फ 38 रन निकले थे.

इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था. लेकिन बीते 4 साल से लगातार नीलामी में जैक्सन अनसोल्ड रहे थे. लेकिन इस साल एक बार फिर केकेआर ने उन्हें उनके 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. इन दिनों शेल्डन विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में पुडुचेरी टीम की तरफ से खेल रहे हैं. बीते 27 फरवरी को धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 104 रन शतकीय पारी खेली थी.

इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 15 जननवरी को पुडुचेरी की तरफ से आंध्र पदेश के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी. इस समय जिस तरह से जैक्सन फॉर्म में दिख रहे हैं, उसे देखते हुए कहा कहा जा सका है कि उन्हें आईपीएल 2021 में खेलने के लिए टीम उतार सकती है. हालांकि पूरे 4 साल बाद वो इस लीग में वापसी कर रहे हैं.

श्रीकर भरत

आईपीएल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं, डोमेस्टिक क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज और विकेटकीपर श्रीकर भरत की, जो आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया. हाल ही में भरत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में हिस्सा लिया था.

इस टूर्नामेंट में श्रीकर को कुल 5 मुकाबलो में खेलने का मौका दिया गया था, जिसमें उनकी सबसे पारी 62 रन की रही थी. 27 साल के श्रीकर भरत ने पुडुचेरी के खिलाफ 15 जनवरी (2021) को 182.35 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 64 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन विकेटकीपिंग उनकी शानदार रही है.

पार्थिव को रिलीज करने के बाद ऑक्शन (2021) में उन्हें बैंगलोर ने विकेटकीपिंग के चलते ही बेस प्राइज (20 लाख) पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. हालांकि इससे पहले भी वो आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. पूरे 6 साल बाद श्रीकर आईपीएल 2021 में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में आरसीबी उन्हें इस बार साबित करने का मौका दे सकती है.

एडम मिल्न

आईपीएल-2021

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं, न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्न की, जिन्होंने साल 2016 में मुंबई टीम से आईपीएल में डेब्यू किया था. 2016 में उन्हें सिर्फ 1 मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 1 ही विकेट चटकाया था, और 10.75 की इकॉनामी रेट रन लुटाए थे.

इसके बाद साल 2017 में एडम ने आखिरी बार इसी टीम से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे थे. इस सीजन में उन्होंने कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 7.56 की इकॉनामी रेट से रन लुटाते हुए कुल 5 विकेट चटकाए हैं. एडम बीग बैश लीग 2021 में सिडनी थंडर का हिस्सा थे.

इससे पहले वो आईपीएल में आरसीबी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि इस साल बिग बैश लीग में उनका जलवा कुछ नहीं चला लेकिन ऑक्शन में उन्हें नाथन कूल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के तौर मुंबई इंडियंस ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. पूरे 4 साल के लंबे अरसे के बाद एक बार फिर एडम इस लीग में वापसी कर रहे हैं.

मुस्तफिजुर रहमान

आईपीएल

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं, बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की, जिन्होंने पहली बार आईपीएल 2016 में डेब्यू किया था. साल 2016 में उन्होंने कुल 16 मुकाबले खेले थे, जिसमें मुंबई की तरफ से 6.90 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे.

साल 2017 में मुस्तफिजुर को सिर्फ 1 ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी. साल 2018 में रहमान आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे थे. इस सीजन में उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें 8.36 की इकॉनामी रेट से कुल 7 विकेट चटकाए थे.

इस साल उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3 वनडे और 1 टेस्ट मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट लिए थे. हालांकि 2018 के बाद अब तक रहमान अनसोल्ड रहे थे. पूरे 2 साल बाद रहमान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वापसी कर रहे है. उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है.

Tagged:

आईपीएल 2021 चेतेश्वर पुजारा श्रीकर भरत मुस्तफिजुर रहमान शेल्डन जैक्सन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.