IPL 2021 में इन 5 गेंदबाजो ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021 में इन 5 गेंदबाजो ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

IPL 2021: दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण का कुछ दिन पहले ही 15 अक्टूबर को समापन हो चुका है। जिसके फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राईडर्स को मात देकर चौथी बार खिताब को अपने नाम कर लिया। बता दें कि इसी के साथ चेन्नई, मुंबई इंडियंस के साथ कुल दूसरी टीम बन चुकी है जिसने चार बार आईपीएल का खिताब जीता हो।

वैसे तो इस IPL सीजन में लगभग सभी मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं, जिसमें ना सिर्फ पहले बल्लेबाज वाली टीम, बल्कि बाद में भी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी रिकॉर्ड तोड़ रन बनाए। लेकिन, फिर भी बल्लेबाजों के इस खेल में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। तो आज हम आपको आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

IPL 2021 में इन 5 गेंदबाजों ने लिया है सबसे ज्यादा विकेट

5. मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स)

Mohammed Shami Mohammed Shami

IPL टीम पंजाब किंग्स के गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद शमी ने लगातार अपनी तेज व स्विंग गेंदों से बलेबजों को परेशान किया है। 79 आईपीएल मैच खेल चुके शमी ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 14 पारियों में गेंदबाजी भी की। बता दें कि इस दौरान शमी की इकॉनमी 7.50 की रही। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का ही कमाल था कि पंजाब की टीम छठे स्थान पर रह सकी। इन्होंने पूरे सीजन में 52.4 ओवर फेंके हैं, साथ ही 20.78 की औसत व 16.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 19 विकेट झटके हैं। वो भी 21 रन देकर 3 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ।

4. शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स)

Shardul Thakur Shardul Thakur

IPL 2021 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के मुख्य कारण हैं उसके गेंदबाज, जिन्होंने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसी टीम के आलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को हालांकि इस सीन में बल्ले से ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन गेंद से तो अच्छा प्रदर्शन किया है।

शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 16 मैच खेले हैं और इन मैचों में 16 पारियों में ही गेंदबाजी भी की है। इन मैचों में उन्होंने 59.5 ओवर फेंके हैं और इनमें 527 रन दिए हैं। साथ ही इन मैचों में 8.80 की इकॉनमी के साथ कुल 21 विकेट झटके हैं। बता दें कि 28 गेंद में 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

bumrah ipl 2020 Jasprit Bumrah

पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह ने हर साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 में भी दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट ले चुके बुमराह ने इस साल भी गेंदबाजी में झंडे गाड़ते हुए टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है।

हालांकि मुंबई इंडियंस इस साल ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और उसे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। इस सीजन में मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी की और 55 ओवर करते हुए 410 रन देते हुए कुल 21 विकेट झटके। साथ ही इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.45 की रही थी।

2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स)

Avesh Khan Avesh Khan

पिछले साल की उपविजेता और इस साल प्लेऑफ तक पहुंचने वाली टीम भी बन गई थी। हालांकि वो दुर्भाग्यशाली थे कि फाइनल तक नहीं पहुंच सके। लेकिन, फिर भी दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन्हीं में से एक हैं तेज गेंदबाज आवेश खान जिन्होंने 16 मैच खेले और हर मैच में उम्दा गेंदबाजी की।

आवेश ने  इन IPL मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 61 ओवर फेंके और 7.37 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट लिए। बता दें कि खान साहब ने इन मैचों में 15.25 के स्ट्राइक रेट व 18.75 की औसत के साथ गेंदबाजी की है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन पर 3 विकेट रहा।

1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Harshal Patel win IPL purple cap Harshal Patel

IPL  2021 में पहले मैच से ही बेहतर प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया, हालांकि वो दुर्भाग्यशाली रहे जो फाइनल तक का सफर नहीं तय कर सके। लेकिन, फिर भी इस टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बाकि सभी बल्लेबाजों पर नकेल कस दी।

हर्षल पटेल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए, इसी के साथ वो किसी भी एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इस सीजन में पटेल ने 15 मैच खेले और 56.2 ओवर में 459 रन देते हुए 8.14 की इकॉनमी के साथ विकेट झटके। इस सीजन में वो इकलौते गेंदबाज रहे जिन्होंने पारी में 4 और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

mohammad shami jasprit bumrah Shardul Thakur IPL 2021 harshal patel avesh khan