4 टीम जो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में बना सकती है जगह, नजर आ रहा है दम

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
आईपीएल

आगामी महीने से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत को लेकर खबरें तेज हो गई हैं. मीडिया खबरों की माने तो 9 अप्रैल से 14वें सीजन का तड़का लगते हुए देखा जा सकता है. लेकिन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) की डेट को लेकर किसी ऑफफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन फ्रेंचाइजियां पूरी तैयारी में हैं.

जाहिर सी बात है कि, कोरोना के बाद अपनी सरजमीं पर पहली बार भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. ऐसे में सभी टीमें एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ इस लीग में हिस्सा लेंगी. हर टीम इसी मकसद से उतरेगी कि, वो उस सीजन पर जीत हासिल करे. इस रिपोर्ट में हम उन 4 फ्रेंचाजियों की बात करेंगे, जो 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं.

मुंबई इंडियंस

आईपीएल

5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर चुकी, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर लिया जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक मुंबई ने 5 बार इस खिताब पर दावेदारी ठोकी है.

साल 2021 के 14वें सीजन में एक बार फिर हिट मैन मेजबानी में उनकी टीम यह इतिहास रच सकती है. क्योंकि बॉलिंग से लेकर बैटिंग, दोनों ही तरीके से टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. बल्लेबाज के तौर पर टीम के पास जहां ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं, तो वहीं हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड जैसे शानदार ऑलराउंडर हैं.

इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह जैसा यॉर्कर किंग हैं, और ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन जैसे शानदार गेंदबाज हैं. जिनके दम पर एक बार फिर 2021 की लीग में मुंबई टीम प्लेऑफ में जगह बनाते हुए 14वें सीजन में धमाकेदार जीत हासिल कर सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल-2021

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की बात करते हैं, जो पिछले साल फाइनल में पहुंचने के बाद 1 जीत से चूक गई थी. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बात था, जब दिल्ली खिताब जंग के लिए उतरी थी, और मुंबई कि साथ भिड़ी थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी.

दिल्ली कैपिटल्स स्पिनर और तेज गेंदबाजी की वजह से मजबूत स्थिति में है, और यह बड़ा कारण है, जिसे लेकर यह कहा जा सकता है कि एक बार फिर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह बनाकर चैंपियन बन सकती है. इस समय फॉर्म में चल रहे स्पिनर गेंदबाद आर अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, और इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में भी निर्णायक साबित हो सकते हैं.

इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर दिल्ली के पास एनरीज नार्टजे, कसीगो रबाडा जैसे जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं, जो शानदार बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. बीते सीजन में भी दोनों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा था. बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. ऐसे में टीम तीनो स्थिति में काफी मजबूत है.

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) फ्रेंचाइजी की, जो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है. क्योंकि बीते सीजन में हैदराबाद तीसरे स्थान पर रही थी. लेकिन दिल्ली से हारकर फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर रह गई थी.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स साल 2016 में चैंपियन भी रह चुकी है. ओवर ऑल देखा जाए तो इस फ्रेंचाइजी का इतिहास बेहद शानदार रहा है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दो बार टीम प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है. इसके साथ ही टीम के पास राशिद खान जैसे शानदार स्पिनर है.

तेज गेंदबाजी के तौर पर टीम में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और खलील अहमद जैसे जबरदस्त बॉलर हैं. जिनके आधार पर यह कह सकते हैं कि बार के सीजन में वॉर्नर की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो हैदराबाद में, धुआंधार फार्म में चल रहे केन विलियमसन, वॉर्नर जैसे टीम में तूफानी बल्लेबाज भी हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल-प्लेऑफ

इस लिस्ट में चौथे आखिरी नंबर पर कोलकाता नाइडर्स (kolkata knight riders) की बात करते हैं, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ ही  खिताब पर दावेदारी पेश कर सकती है. इससे पहले भी गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम साल 2012 और 14 में आईपीएल 2021 खिताब को अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में यह कह सकते हैं, कि इस बार टीम शानदार वापसी करते हुए इस प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

हालांकि बीते साल केकेआर (KKR) टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन इस बार टीम काफी मजबूत स्थिति में है, और इसी आधार पर कह सकते हैं कोलकाता खिताब पर दावेदारी ठोक सकती है. केकेआर में ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नारायण, पवन नेगी, बेन कटिंग, आंद्रे रसेल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल करते हैं.

स्पिनर के तौर पर टीम में कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती जैसे जबरदस्त स्पिनर की भी मौजूदगी है. तेज गेंदबाज के तौर पर टीम के पास पैट कमिंस जैसे शानदार बॉलर हैं. शुभमन गिल जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. इसलिए यह कह सकते हैं कि, केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाकर चैंपियन में भी बाजी मार सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021