3 गेंदबाज जो आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में हासिल कर सकतें हैं सबसे ज्यादा विकेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021-3 bowler

IPL 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए वो घड़ी खत्म होने वाली है. यूएई में 19 सितंबर से इस लीग का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. इस सत्र में कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं. पहले चरण को बीसीसीआई ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया था. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

पहले चरण में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फैंस और दिग्गजों को प्रभावित किया था. खासकर गेंदबाजी क्रम की बात करें तो कुछ नए और अनुभवी खिलाड़ियों का पहले चरण में खास बोलबाला था. जिनके दूसरे लेग में भी कुछ इसी तरह से प्रदर्शन करने की उम्मीद है. आज इस लेख के जरिए हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों पर नजर डालेंगे जो दूसरे लेग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर फैंस को चौंका सकते हैं.

1. राहुल चाहर

IPL 2021

इस लिस्ट में पहला नाम राहुल चाहर (Rahul chahar) का आता है. जिनका प्रदर्शन पहले चरण में काफी शानदार रहा था. मुंबई इंडियंसा के लिए राहुल एक ऐसा पत्ता हैं, जो काफी भी हारी हुई बाजी को पलट सकते हैं. डेथ ओवर में भी उनका कमाल का प्रदर्शन रहा है. यही कारण है कि, अब अंरार्ष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी प्रतिभा को खास तवज्जो दिया जा रहा है. बीते साल इस टूर्नामेंट का पूरा सीजन यूएई में खेला गया था. मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने भी कुल 15 मुकाबले खेले थे.

यूएई की पिच स्पिनर के मुताबिक ज्यादा फायदेमंद रही है. इसलिए दूसरे लेग में वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं. पिछले साल यूएई में खेले गए 15 मैच में उन्होंने 8.16 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट झटके थे. इस साल की भी शुरूआत उन्होंने काफी बेहतरीन अंदाज में की थी. हालांकि आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला चरण भारत में खेल गया था. लेकिन, एक बात तय है कि, अपनी उसी बेहतरीन फॉर्म को चाहर यूएई में भी बरकरार रखना चाहेंगे.

मुंबई की ओर से पहले सत्र में उन्होंने 7 मैच खेले थे. 7 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 विकेट झटके थे. उनका गेंदबाजी औसत (18.16) भी बेहद कमाल का रहा था. तो वहीं उन्होंने 7.21 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए थे. यानी कि दूसरे लेग में वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.

2. युजवेंद्र चहल

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करें युजवेंद्र (Yuzvendra chahal) की तो उनका यूएई में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. खास बात तो ये है कि, इस समय वो फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी की धार अभी भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं.  इसका अंदाजा आप उनके रिकॉर्ड को देखकर लगा सकते हैं. इस साल के शुरूआत चरण में भले ही चहल ने ज्यादा विकेट हासिल नहीं किए हैं.

लेकिन, उनका यूएई रिकॉर्ड बहुत कुछ बयां कर रहा है. पिछले साल यहां की पिच पर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कई बड़े विकेट हासिल किए थे. पिछले साल युजवेंद्र चहल ने आरसीबी की ओर से कुल 15 मुकाबले खेले थे. 15 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 विकेट झटके थे. इन मुकाबलों में उन्होंने 7.8 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी.

जबकि उनका औसत (19.22) भी बेहद शानदार रहा था. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर ये कहा जा सकता है कि, आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में चहल सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं. इस साल की बात करें तो उन्होंने आरसीबी की ओर से कुल 7 मैच खेले थे. 7 मुकाबले में उन्होंने 8.26 की इकोनॉमी रेट से रन दिए थे.

3. कगिसो रबाडा

publive-image

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम कगिसो रबाडा (Kagiso rabada) का आता है. जिन्होंने पहले चरण में भी अच्छी शुरूआत की थी. लेकिन, यूएई के मुकाबले भारत में उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई थी. लेकिन, यूएई में उनका रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है कि दूसरे लेग में वो जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

यहां की पिच पर उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्होंने यहां पर कुल 17 मैच खेले थे. इन 17 मुकाबलों में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बड़े से बड़े हिटिंग बल्लेबाजों को भी परेशान किया था. 8.34 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाज करते हुए पिछले साल उन्होंने कुल 30 विकेट झटके थे.

उनका गेंदबाजी औसत (18.26) भी बेहद कमाल का रहा था. इस सीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट था. कगिसो रबाडा के इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.

युजवेंद्र चहल कगिसो रबाडा राहुल चाहर आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021