IPL 2021: लीग के दूसरे चरण में यदि कोई खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित, तो नए नियम के मुताबिक होगा ऐसा काम?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
यहां देखें भारतीय क्रिकेट टीम का मई 2022 तक का शेड्यूल, कब किस टीम के साथ होगा सामना

आईपीएल 2021 का (IPL 2021 2nd Phase) दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले चरण की शुरूआत शानदार अंदाज में हुई थी. लेकिन, 29 मैच होने के बाद कोरोना ने बायो बबल में एंट्री मार दी थी. जिसके बाद 4 मई को इस लीग को अनिश्चितकाल कर के लिए स्थगित कर दिया गया था. महामारी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए कई सेफ्टी प्रोटोकॉल को काफी सख्त कर दिया है. क्या हैं नए नियम जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण से पहले जारी हुए नए प्रोटोकॉल

IPL 2021

यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में किसी तरह की कोई समस्या ना आए इसके लिए सभी खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ और बाकी सदस्यों को प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा. लेकिन, इसके बाद भी यदि कोई खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ का सदस्य या कोई और कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो फिर क्या होगा?. इसके लिए भी बीसीसीआई ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर दी है.

बीसीसीआई के हेल्थ एंड सेफ्टी प्रोटोकॉल की माने तो यदि खिलाड़ी या फिर कोई अन्य यूएई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो, उन्हें कम से कम 10 दिन के लिए आइसोलेशन में जाना पड़ेगा. इस पीरियड के दौरान संक्रमित सदस्य का 9वें और 10वें दिन कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. टेस्ट के अलावा खिलाड़ी को दोबारा कैसे टीम के बायो-बबल में एंट्री मिलेगी. इसके लिए 24 घंटे के अंदर उसका आरटी-पीसीआर का दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आना बेहद जरूरी होगा.

दूसरे चरण के लिए 14 बायो-बबल किए जाएंगे तैयार

publive-image

इसके अलावा संक्रमित सदस्यों में किसी तरह के लक्षण भी नजर नहीं आने चाहिए और दवाईयां बंद हुए भी एक दिन से ज्यादा का वक्त हो जाना चाहिए. इन सभी नियमों के पूरा होने के बाद ही दोबारा से कोई खिलाड़ी बायो-बबल में एंट्री कर पाएगा. पुराने संक्रमण के कारण फाल्स पॉजिटिव टेस्ट आने के हालात में इससे जुड़े सदस्य का सिरोलॉजी टेस्ट के साथ ही रिपीट आरटी-पीसीआर टेस्ट भी होगा.

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के लिए कुल 14 बायो सिक्योर बबल बनने हैं. इसमें से 8 टीमों के लिए, 3 मैच ऑफिशियल्स और बाकी तीन ब्रॉडकास्टरों और कमेंटेटर्स के लिए रहेंगे. दूसरे चरण की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत के साथ होगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में ही खेला जाएगा.

प्वाइंट टेबल में ऐसा है टीमों का हाल

publive-image

फिलहाल बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्वाइंट टेबल की तो दिल्ली कैपिटल्स 6 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर  कब्जा जमाए हुए है. चेन्नई सुपर किंग्स इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बरकरार है. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे पायदान पर हैं. हालांकि बीते साल भी इस लीग का आयोजन यूएई में ही हुआ था.

आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021