आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज अभी हुआ भी नहीं है कि, कोरोना महामारी का प्रकोप इस लीग को भी अपनी चपेट में बुरी तरह से ले चुका है. इस महामारी के बीच भारत में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट पर अब खतरा मंडराने लगा है. इस लीग के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है, और कई तरह की चुनौतियों से जूझना करना पड़ रहा है.
14वें सीजन की शुरूआत से पहले आई एक और बुरी खबर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) की सभी टीमों के साथ ही मैच अधिकारियों और टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के भी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित बायो-बबल को तैयार किया है. लेकिन कड़े नियम के बाद भी कोरोना के मामलों में कोई भी कमी नहीं आ रही है.
बीते कुछ दिन पहले ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 10 ग्राउंड्स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोर्ड को बड़ा झटका लगा था. इस परेशानी से अभी बीसीसीआई उबरा भी नहीं था कि, और खबर ने लीग को संकट में डाल दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक रिपोर्ट में इस तरह का दावा किया गया है कि मुंबई के एक होटल में रूके ये 14 कर्मचारी बायो-बबल का हिस्सा थे, लेकिन अब इनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
आउटलुक के हवाले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए मुंबई के फाइव स्टार होटल ‘फोर सीजन्स होटल’ में ठहरे स्टार स्पोर्ट्स की टीम के 14 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिस होटल में ये कर्मचारी रूके थे, वो होटल भी बीसीसीआई (BCCI) के बायो-बबल का हिस्सा है.
स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग ने दिया ऐसा बयान
रिपोर्ट के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित होने वाले सदस्यों में कैमरापर्सन से लेकर प्रोड्यूसर, डाइरेक्टर समेत और भी कई अहम तकीनीकि सहायक हैं. यह सभी सदस्य टूर्नामेंट की मुख्य फीड यानी वर्ल्ड फीड उपलब्ध कराने वाली टीम का हिस्सा हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने बताया कि, बीसीसीआई के साथ वो सुरक्षित और कामयाब लीग के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि,
“हमने बायो सिक्योर बबल के लिए सख्त प्रावधान तय किए हैं. हमें विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर एक ऐसे आईपीएल 2021 (IPL 2021)आयोजित करेंगे, जो सभी के लिए सुरक्षित होगा.”