आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें सीजन का आगाज होने में सिर्फ 15 दिन का समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही इस साल लीग को लेकर कई बड़े नियम लागू किए गए हैं, जो सभी के लिए अनिवार्य होगा. 9 अप्रैल को पहले मुकाबले में चेन्नई के मैदान पर आरसीबी बीते सीजन की चैंपियन रही टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दर्शकों के लिए खुशी की बात तो यह है कि, इस साल ये सीजन भारत में कराया जा रहा है.
हालांकि इस लीग से पहले ही कोरोना महामारी ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसकी गंभीरता पर ध्यान देते हुए लीग से जुड़े कई नियम में बदलाव किए गए हैं. इस साल पूरा टूर्नामेंट सिर्फ 6 शहरों के स्टेडियम में संपन्न किया जाएगा. जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का नाम शामिल हैं.
यहां जानें इस साल लीग को लेकर बनाए गए 10 नियम, जो सभी के लिए मानना जरूरी
खिलाड़ियों के साथ परिवार और मालिक भी होंगे बायो-बबल का हिस्सा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के साथ ही उनके परिवार वाले और टीमों के मालिक भी बायो-बबल का हिस्सा होंगे. ऐसे में बहुत ज्यादा अर्जेंट होने पर ही उन्हें प्रोटोकॉल से निकलने की इजाजत होगी. लेकिन इसके लिए पहले उन्हें बीसीसीआई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ऑफिशियल तौर पर इजाजत लेनी होगी.
होटल में सिर्फ टीम एरिया को ही किया जाएगा सील
इसके साथ ही प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि, सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी पूरी टीम के साथ एक होटल को बुक करना चाहिए. क्योंकि यह संभव नहीं है, कि होटल का एक पूरा विंग टीम के लिए रिजर्व होगा, और बाकियों के लिए बंद कर दिया जाएगा जो टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में यह बाहर के लोगों के साथ संपर्क के भी सभी मौकों पर ब्रेक लगा देगा.
'बबल इंटीग्रिटी मैनेजर्स' की नजर में होंगे खिलाड़ी
कोरोना के चलते बनाए गए बायो-बबल के नियम का सख्ती से पालन हो, इसे लेकर सभी टीम से जुड़े 'बबल इंटीग्रिटी मैनेजर्स' की चार सदस्यीय टीम आयोजित की जाएगी, जिनके द्वारा यह तय किया जाएगा कि, खिलाड़ी, उनके परिवार और बाकी सभी स्टाफ इन नियमों का सख्ती से पालन करें. साथ ही इस टीम पर यह जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी कि, वो प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर हो रही हर गतिविधि के बारे में अधिकारियों को बताएं.
क्वारंटाइन के दौरान खिलाड़ियों को खुद उठाना पड़ेगा अपना खर्चा
इसके साथ ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) से जुड़े अधिकारियों ने हाल ही में इस सीजन की शुरूआत से पहले ही यह फैसला किया है कि, जितने भी खिलाड़ी इंग्लैंड, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मध्य पूर्व से भारत के दौरे पर आ रहे हैं, उन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाए. लेकिन इस दौरान जितना भी खर्चा खिलाड़ियों को लेकर होगा, उसका भुगतान भी खुद प्लेयर्स को करना पड़ेगा.
मैदान के बाहर जाने वाली बदल दी जाएगी गेंद
कोरोना के दौरान होने वाले इंडियन प्रीमियम लीग में एक और नियम बनाया गया है, जिसके मुताबिक खेल के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली गेंद अगर स्टैंड में या मैदान से बाहर जाती है, तो उसकी जगह दूसरी गेंद दी जाएगी. हालांकि कोरोना का गेंद पर कुछ खास असर नहीं होगा, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर गेंद को बदलने का फैसला किया गया है. फिलहाल गेंद को सैनेटाइज कर उसे फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.
बबल टू बबल की होगी खास व्यवस्था
दिलचस्प बात तो यह है कि, खिलाड़ियों को क्वारंटाइन के दबाव से मुक्त करने के लिए बीसीसीआई ने इस समय भारत की घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में हिस्सा ले रहे उन देश-विदेशी खिलाड़ियों को सीधे आईपीएल बायो-बबल में आने की इजाजत दे दी है, जो अभी अभी बायो-बबल में ही समय बिता रहे हैं.
चेन्नई में प्रवेश के लिए सरकार की ओर से जारी होगा विशेष पास
हालांकि चेन्नई में जाने वाले सभी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों को एक विशेष ई-पास दिया जाएगा, जो तमिलनाडु सरकार की तरफ से जारी किया जा रहा है. जारी किए जा रहे पास राज्य में लागू कुछ खास कोरोना महामारी के नियमों को लेकर बनाया गया है.
बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले ये 3 टेस्ट कराने होंगे जरूरी
आईपीएल के 14वें सीजन को लेकर बनाए गए नियम के मुताबिक बायो-बबल में एंट्री लेने वाले खिलाड़ियों को पहले से ही तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने जरूरी होंगे. इस दौरान जब तीनों रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, तभी खिलाड़ियों को बायो बबल में भेजा जाएगा.
होटल में सभी खिलाड़ियों के लिए अलग से होगा चेक-इन काउंटर
कोरोना के आधार पर बनाए गए नियमों के अनुसार खिलाड़ी किसी मुसीबत में न फंसे, और उन्हें हर दिक्कत से बचाया जा सके, इसके लिए उनके पास के होटलों में एक अलग से चेक-इन काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. जिससे यह पता लगाया जा सके कि, खिलाड़ी कमरे या फिर मैदान से बाहरी लोगों के संपर्क में ना आएं.
बीसीसीआई अधिकारी फ्रेंचाइजियों के किसी भी खिलाड़ी से नहीं करेंगे संपर्क
हालांकि आईपीएल 2021 (IPL 2021) से जुड़े 10वें नियम के मुताबिक बीसीसीआई के जितने भी बड़े अधिकारी होंगे, वो बायो-बबल में का हिस्सा नहीं होंगे. इसके साथ ही बीसीसीआई का कोई भी मुख्य अधिकारी किसी भी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आएगा.