सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने उनपर कसा तंज, कह डाली ये बात

Table of Contents
बीसीसीआई ने इसी सप्ताह सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. उसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला, लेकिन मुंबई इंडियंस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चयन न होने पर चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच सूर्यकुमार को लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के ट्वीट किया था, जिसपर क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उन्हें आड़े हाथ लेकर ये बात कह डाली.
रवि शास्त्री के ट्वीट पर बोले मनोज तिवारी
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव द्वारा बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव को धैर्य रखने की सलाह देते हुए ट्वीट किया था कि
"सूर्य नमस्कार, मजबूत रहिए और धैर्य रखिए सूर्यकुमार यादव"
जिसेक बाद बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रवि शास्त्री पर तंज कसा और उन्होंने कहा कि
"मैंने जिस सीरीज में शतक जमाया था, काश आप उस समय भारतीय टीम के कोच होते. आपका इस तरह का संदेश निश्चित तौर पर मेरे इंटरनेशनल करियर में मदद करता. आपका यह ट्वीट देखकर सूर्यकुमार खुश होंगे."
I just wish u were the coach of Indian team during the series where i scored ? .. Your message like this would have surely helped my international career. Seeing this tweet of urs #Surya will be happy ? https://t.co/9vvVSkiBtT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 28, 2020
मनोज तिवारी पहले भी जता चुके हैं नाराजगी
जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ था. उस वक्त भी टीम में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के न चुने जाने पर मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि
"भारतीय टीम में जगह न मिलने पर हार्डलक सूर्यकुमार, अक्षर. कुछ साल बाद कुछ लोगों का समूह यह कहेगा कि आप गलत समय पैदा हुए/खेले. लेकिन मैं आसानी से कह सकता हूँ कि आप लोग आसानी से अपने प्रतिद्वंधित के साथ खेल सकते हो."
Hard luck @akshar2026 and @surya_14kumar on not making it to the indian team dis time. Some years down d line, few cosy group of people will say that u both were born/played at d wrong Era but i would say u cud have easily played along side ur competitors ?
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 26, 2020
सूर्यकुमार यादव को आ चुका है न्यूज़ीलैंड से खेलने का ऑफर
पूर्व न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने मजाकिया अंदाज में सूर्यकुमार कुमार यादव के लिए कहा कि
"अगर सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. तो वो अपनी न्यूज़ीलैंड की ओर से खेल सकते हैं."
I wonder if Suryakumar Yadav fancies playing International cricket he might move overseas #CoughNZCough
— Scott Styris (@scottbstyris) October 28, 2020