सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने उनपर कसा तंज, कह डाली ये बात

Published - 30 Oct 2020, 10:24 AM

खिलाड़ी

बीसीसीआई ने इसी सप्ताह सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. उसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला, लेकिन मुंबई इंडियंस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चयन न होने पर चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच सूर्यकुमार को लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के ट्वीट किया था, जिसपर क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उन्हें आड़े हाथ लेकर ये बात कह डाली.

रवि शास्त्री के ट्वीट पर बोले मनोज तिवारी

Wish you were the coach of Indian team' - Manoj Tiwary reacts to Ravi Shastri's message for Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव द्वारा बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव को धैर्य रखने की सलाह देते हुए ट्वीट किया था कि

"सूर्य नमस्कार, मजबूत रहिए और धैर्य रखिए सूर्यकुमार यादव"

जिसेक बाद बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रवि शास्त्री पर तंज कसा और उन्होंने कहा कि

"मैंने जिस सीरीज में शतक जमाया था, काश आप उस समय भारतीय टीम के कोच होते. आपका इस तरह का संदेश निश्चित तौर पर मेरे इंटरनेशनल करियर में मदद करता. आपका यह ट्वीट देखकर सूर्यकुमार खुश होंगे."

मनोज तिवारी पहले भी जता चुके हैं नाराजगी

Manoj Tiwary Exclusive Interview: 'I also wanted to be a hero, but destiny had other plans,' says Manoj Tiwary | Cricket News – India TV

जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ था. उस वक्त भी टीम में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के न चुने जाने पर मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि

"भारतीय टीम में जगह न मिलने पर हार्डलक सूर्यकुमार, अक्षर. कुछ साल बाद कुछ लोगों का समूह यह कहेगा कि आप गलत समय पैदा हुए/खेले. लेकिन मैं आसानी से कह सकता हूँ कि आप लोग आसानी से अपने प्रतिद्वंधित के साथ खेल सकते हो."

सूर्यकुमार यादव को आ चुका है न्यूज़ीलैंड से खेलने का ऑफर

IPL 2018 | Mahendra Singh Dhoni will certainly enjoy being back with CSK: Scott Styris

पूर्व न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने मजाकिया अंदाज में सूर्यकुमार कुमार यादव के लिए कहा कि

"अगर सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. तो वो अपनी न्यूज़ीलैंड की ओर से खेल सकते हैं."