जानें मैच से पहले कोच कैलिस ने क्यों कहा- राजस्थान के खिलाफ किस्मत के भरोसे उतरेंगे हम
Published - 15 May 2018, 04:06 AM

इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. टूर्नामेंट के लिहाज से देखें तो दोनों टीमों के लिए आज का मैच बेहद खास होने वाला है. दोनों में जो टीम आज के मैच में जीत दर्ज करेगी उसका अंतिम चार में पहुंचने का रास्ता थोड़ा क्लियर होगा. वहीं हारने वाली टीम की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जायेंगी.
मैच से पहले केकेआर के कोच जाक कैलिस ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि "हमारा भाग्य हमारे हाथ में है. अगर हम दो मैचों में अच्छा खेलेंगे तो हम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगें जैसा की हम चाहते हैं. यह एक बार में एक मैच पर ध्यान देने से जुड़ा है और हमें कल अच्छा खेलना होगा. राजस्थान रायल्स ने भी लगातार तीन जीत के शानदार वापसी की हैं और दोनों टीमों के एक समान 12 अंक है."
लीग दौर में केकेआर का घरेलू मैदान पर यह अंतिम मैच है लेकिन ईडन गॉर्डन को एलिमिनेटर और दूसरे प्लेऑफ की भी मेजबानी करनी है. यदि केकेआर तीसरे या चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहती है तो उसे फिर इस मैदान पर खेलने का मौका मिल सकता है.