IPL 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से खिलाड़ी व फैंस काफी निराश हैं। टूर्नामेंट के 29 मुकाबले सफलतापूर्वक खेले गए, लेकिन अब बचे हुए मुकाबलों को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई विंडो की तलाश करेगी।
अब जबकि कैश रिच लीग का 14वां सीजन स्थगित हुआ है, तो इससे कुछ टीमों को फायदा व कुछ टीमों के नुकसान हुआ है। इस वक्त जिन फ्रेंचाइजियों के फैंस सबसे अधिक दुखी होंगे, वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स।
वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनके लिए टूर्नामेंट का स्थगित होना कहीं ना कहीं फायदे का सौदा है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें IPL 2021 के स्थगित होने से हो सकता है फायदा।
इन 3 फ्रेंचाइजियों को IPL 2021 को हो सकता है फायदा
1- सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद का IPL 2021 का जितना सीजन खेला गया, वह बहुत ही निराशाजनक रहा। टीम 7 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी और अंक तालिका में 2 अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद रही।
फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को हटाकर टीम की कमान केन विलियमसन को सौंप दी, लेकिन इसके बाद भी परिणाम नहीं बदले और टूर्नामेंट में टीम बॉटम पर ही रही। अब जैसे ही बीसीसीआई ने IPL 2021 के स्थगित होने का ऐलान किया।
सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर को लेकर काफी मजाकिया मीम्स शेयर होने लगे। इस प्रकार, ये कहना गलत नहीं होगा की हैदराबाद जिस परिस्थिति में थी, उसके अनुसार टीम के लिए ये फैसला कहीं ना कहीं फायदे का ही है।
2- राजस्थान रॉयल्स
IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा। नए नवेले कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में टीम अंक तालिका में बॉटम-4 से ऊपर नहीं आ सकी। हालांकि आखिरी मुकाबला राजस्थान ने हैदराबाद के साथ खेला था, जिसमें एक बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
राजस्थान की टीम के लिए IPL 2021 के स्थगित होने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि टीम के बड़े-बड़े खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाई जैसे विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट से किसी ना किसी कारण बाहर ही हो गए थे।
राजस्थान के लिए ये एक मौका हो सकता है यदि टूर्नामेंट कुछ वक्त बाद आगे बढ़ता है तो राजस्थान के खिलाड़ी दोबारा टीम का हिस्सा बन सकेंगे और टीम के लिए ये काफी फायदेमंद हो सकता है।
3- पंजाब किंग्स
IPL 2021 के स्थगित होने पर पंजाब किंग्स के लिए भी ये खबर अच्छी मानी जा सकती है। दरअसल, टीम पहले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही थी। अंक तालिका में भी बॉटम-4 में ही बनी हुई थी। उसके ऊपर टीम को बड़ा झटका लगा, जब पंजाब के कप्तान केएल राहुल को अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए और संभवत: वह पूरे सीजन से बाहर हो सकते थे।
खराब प्रदर्शन और कप्तान के इस तरह फिलहाल के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर के बाद यकीनन जब बीसीसीआई ने IPL 2021 को स्थगित किया होगा, तो पंजाब के फैंस को कहीं ना कहीं खुशी ही हुई होगी।
बता दें, पंजाब ने 8 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते और 5 में हार का सामना किया। परिणामस्वरूप फ्रेंचाइजी अंक तालिका में 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर काबिज रही।