IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली, गंभीर के बराबरी पर पहुंचे

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, 9 अप्रैल को बोल्ड आर्मी खेलेगी पहला मुकाबला

आईपीएल 2021 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मैदान पर बतौर कप्तान उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) एक एलीट लिस्ट में दूसरे स्थान पर अपनी पहुंच गए हैं। विराट, आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले कप्तान बन गए हैं।

Virat Kohli ने माइलस्टोन किया हासिल

Virat Kohli

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक एलीट लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। असल में, आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली लिस्ट में नंबर-1 महेंद्र सिंह धोनी हैं, क्योंकि वह 192 आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

राजस्थान के खिलाफ अपने 129 वें मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरे और  इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि तीसरे स्थान पर मौजूद गौतम गंभीर भी आईपीएल के 129 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

चौथे स्थान पर हैं रोहित शर्मा

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं क्योंकि आईपीएल में रोहित 120 मैचों में कप्तानी की है। वहीं चौथे स्थान पर 74 आईपीएल मैचों में कप्तानी करने वाले एडम गिलक्रिस्ट हैं। पांचवें स्थान पर 67 मैचों में कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर हैं।

बताते चलें, आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है। वह 201 मैच में सीएसके के लिए कप्तानी कर चुके हैं।

विराट कोहली हैं सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat kohli-ipl

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2013 में RCB की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। तब से भले ही विराट अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी ना जिता सके हो, मगर वह 2016 में फाइनल तक पहुंच चुकी है।

आरसीबी के कप्तान आईपीएल में सबसे अधिक रन  बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 196 मैचों में 130.46 की स्ट्राइक रेट से 5949 रन बना चुके हैं। इसमें 5 शतक व 39 अर्धशतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021