ICC T20 World Cup 2021: Inzamam-UL-Haq ने भारतीय टीम को बताया खिताब जीतने का प्रबल दावेदार, जानिए वजह
Published - 13 Mar 2024, 07:11 AM

ICC T20 World Cup 2021 की शुरूआत हो चुकी है और जल्द ही भारत-पाक (IND vs PAK) का रोमांचक मैच होने वाला है. उससे पहले इंजमाम उल हक (Inzamam-UL-Haq) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि भारतीय टीम इस बार इस खिताब के जीत की प्रबल दावेदार होगी. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. हाल ही में खेले गए दो प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को बड़ी आसानी से करारी शिकस्त दी थी. इस दौरान बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. इंजमाम उल हक (Inzamam-UL-Haq) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
भारतीय टीम के जीतने के चांसेज ज्यादा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. विराट सेना के प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. उनका कहना है टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के सबसे ज्यादा चांसेस दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम उल हक (Inzamam-UL-Haq) ने कहा कि-
'किसी भी टूर्नामेंट में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह टीम खिताब को जीतेगी. बल्कि यह देखा जाता है कि किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं. मेरी नजर में इस मेगा इवेंट में बाकी टीमों के मुकाबले भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं खासतौर पर इन कंडिशंस में उनके पास टी-20 फॉर्मेट के अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वॉर्मअप मैच में आसानी से जीत हासिल की. उपमहाद्वीप की इन तरह कि पिचों पर टीम इंडिया विश्व की सबसे खतरनाक टीम है. आज भी हम देखें तो उन्होंने 155 रनों का लक्ष्य आसानी से चेज किया और उनको विराट कोहली की जरूरत तक नहीं पड़ी.'
जो टीम जीतेगी उसके ऊपर से 50 प्रतिशत प्रेशर कम हो जाएगा- पाक पूर्व कप्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-UL-Haq) ने आगे कहा
'भारत और पाकिस्तान का मैच फाइनल से पहले फाइनल मैच जैसा है. इस तरह की हाइप किसी और मुकाबले की नहीं होती है. यहां तक कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ खेलकर शुरुआत की थी और टूर्नामेंट का अंत भी इन्हीं दोनों टीमों ने किया था. ऐसे में इस बार भी जिस टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल होगी उसका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और उनके ऊपर से 50 प्रतिशत दबाव भी कम हो जाएगा.'
दरअसल 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड 2021 का महामुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ इस टूर्नामेंट का आगाज करेंगी. जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें टिकी हुई है. पूरे 5 साल के बाद इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का आमना-सामना हो रहा है. इसलिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2022 की 2 नई टीमों की नीलामी को लेकर सामने आई डेट, T20 World Cup 2021 में भारत-पाक के मैच के बाद मिलेगी खुशखबरी!
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK T20 World Cup 2021 Inzamam-UL-Haq ICC T20 World Cup 2021