रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तान से खेलता देखना चाहते हैं इंजमाम उल हक

author-image
Nishant Kumar
New Update
रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तान से खेलता देखना चाहते हैं Inzamam-ul-Haq

Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने शुक्रवार (22 सितंबर) को विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की। टीम की घोषणा करते समय इंजमाम ने एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब दिया, जिस पर सभी हंस पड़े। पीसीबी ने शुक्रवार को अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए स्पिन विभाग में शादाब खान, उसामा मीर और मोहम्मद नवाज का चयन किया है। इस पर चयनकर्ता से कुलदीप यादव को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब इंजमाम ने दिया वो चर्चा में आ गया।

Inzamam-ul-Haq ने कुलदीप यादव को लेकर दिया बयान

inzamam-ul-haq

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के शादाब खान का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बावजूद उन्हें पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह दी गई है। ऐसे में जब इंजमाम -उल-हक (Inzamam-ul-Haq) से शादाब खान को वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर सवाल किया गया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि खराब प्रदर्शन के बावजूद शादाब को क्यों टीम में रखा गया है।

हाल में संपन्न एशिया कप में भी शादाब विकेट के लिए जूझते रहे, जहां एक ओर लेग स्पिनर शादाब खान विकेट के लिए तरसते रहे वहीं दूसरी ओर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव विकेट पर विकेट झटकते रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

"मैं कुलदीप यादव को नहीं चुन सकता" -

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

इंजमाम -उल-हक (Inzamam-ul-Haq)ने मजाक करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी विश्व कप टीम में कुलदीप यादव का चयन नहीं कर सकता। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

'आप दोनों गेंदबाजों के अच्छे आंकड़े लेकर आए हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कुलदीप यादव को नहीं चुन सकता। मेरे लिए समस्या यह है कि वह दूसरी टीम से है।'

एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी स्पिनरों को काफी संघर्ष करना पड़ा। सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले इफ्तिखार अहमद को छोड़कर कोई भी स्पिनर कुछ खास नहीं कर सका। पहले खबर आई थी कि शादाब खान की जगह अबरार अहमद को वर्ल्ड कप टीम में चुना जा सकता है। हालांकि शादाब टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं अबरार को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया है। इस बीच इंजमाम-उल-हक ने शादाब और नवाज पर भरोसा जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये दोनों गेंदबाज भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि शादाब और नवाज अच्छा करेंगे -Inzamam-ul-Haq

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने कहा , "हमने शादाब और नवाज को चुना क्योंकि हम निरंतरता चाहते थे।" विश्व कप टीम का चयन कई वर्षों के विचार-विमर्श के बाद किया जाता है। आप इसे अचानक नहीं बदल सकते। शादाब और नवाज पिछले दो साल से पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके हैं और हम यह भी जानते हैं कि वह अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन उन्होंने इतिहास में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें उन पर पूरा भरोसा है।'

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक, गणेश पूजा के दौरान कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल

kuldeep yadav shadab khan Inzamam-UL-Haq