Inzamam Ul Hak ने दे दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'पाकिस्तान के साथ मैच से पहले डरे हुए थे भारतीय खिलाड़ी'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Inzamam ul haq on team India- IND vs PAK T20 WC 2021

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Hak) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दे दिया है. भारत ने यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप के सफर की शुरूआत पाकिस्तान टीम के खिलाफ की थी. इस मैच में टीम इंडिया एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. पूरे 10 विकेट से भारतीय टीम को हराकर इस मुकाबले को पाकिस्तान टीम ने अपने नाम कर लिया था. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले को लेकर अब इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Hak) ने क्या कहा है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

मैच खेलने से पहले दबाव में थे भारती खिलाड़ी- पूर्व पाकिस्तान कप्तान

Inzamam ul haq on team India

दरअसल ऐसा पहली बात था जब भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसी बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबल को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तानी ने ये दावा किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम काफी डरी हुई थी. इस बारे में बात करते हुए इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Hak) ने एआरवाई न्यूज पर कहा,

'मुझे लगता है कि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय खिलाड़ी डर गए थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज अगर आप टॉस में विराट कोहली और बाबर आजम के इंटरव्यू को देखें तो आप समझ सकते हैं कि कौन दबाव में था. हमारी टीम की बॉडी लैंग्वेज उनसे काफी अच्छी थी. ऐसा नहीं था कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत दबाव में था. शर्मा खुद दबाव में थे. लेकिन, स्पष्ट था कि वे सभी दबाव में थे.'

भारत-पाकिस्तान के मैच ने डाला दबाव- इंजमाम

IND vs PAK T20 WC 2021

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत ने भले ही अपने आगे तीन मैचों ताबड़तोड़ जीत हासिल की थी. लेकिन, अंतिम चार में जगह बनाने से पहले ही भारत बाहर हो चुका था. इसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का कहना है कि पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम पर इतना दबाव था कि वे इस हार से उबर नहीं पाई.

इस बारे में इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Hak) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'भारतीय टीम कभी भी उस तरह से नहीं खेलती दिखी जैसा कि वह खेला करती है. वे एक अच्छी टी20 टीम हैं इसमें कोई शक नहीं है. अगर आप पिछले 2-3 सालों में उनके प्रदर्शन को देखें तो वे टाइटल जीतने के फेवरेट थे. लेकिन, उस भारत-पाकिस्तान मैच ने उन पर इतना दबाव डाला कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.'

india cricket team