कोरोना वायरस के चलते IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स (International Events) शेड्यूल के अनुसार ही खेले जाने वाले हैं। अगले महीने से आपको बैक टू बैक टेस्ट मैच देखने को मिलने वाले हैं। ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं दिखाए जाएंगे, तो क्या आप जानते हैं कि ये मुकाबले आप कहां देख सकेंगे?
सोनी सिक्स पर लाइव टेलीकास्ट होंगे ये मुकाबले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Events) फिलहाल शेड्यूल के अनुसार ही खेले जाने वाले हैं। अगले महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों टेस्ट मैचों को आप सोनी सिक्स पर लाइव देख सकेंगे। दरअसल, इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी के पास हैं, इसलिए इस मुकाबले को आप सोनी सिक्स पर देख सकेंगे।
भारतीय टीम होगी इंग्लैंड के लिए रवाना
आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने परिवार के पास पहुंच चुके हैं। गुरुवार को बीसीसीआई ने भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, जिसे एक लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को 25 मई से क्वारेंटीन किया जाएगा। 8 दिन के क्वारेंटीन के बाद 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है।
बायो बबल से बायो बबल में जाने के चलते खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाकर ट्रेनिंग कर सकेंगे। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप में आमने-सामने आएंगी। इसके बाद भारत को अगस्त-सितंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स व हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे।
2 जून से शुरु होगी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 25 मई से प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज को खेलने के बाद कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड का पलड़ा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारी हो जाएगा, क्योंकि वह उन परिस्थितियों में पहले ही दो मैचों में खेल लेंगे।