इंग्लैंड दौरे के साथ खत्म हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल करियर, करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान
Published - 23 Jul 2025, 08:01 AM

Table of Contents
England Tour: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा निर्णायक दौर पर आ गया है। लीड्स और लॉर्ड्स के मैदान पर हार की वजह से भारतीय टीम सीरीज में पीछे चल रही है। अब अगर टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जीत हासिल करनी है, तो बाकी के दोनों मैच (मैनचेस्टर टेस्ट और ओवल टेस्ट) हर हालात में जीतना होगा। इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बाकी दोनों मैच हार और जीत का फैसला करेंगे।
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के तीन खिलाड़ियों की करियर भी समाप्त हो जाएगा। ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम की हार के बाद से फैंस भी इन तीनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस की खूब आलोचना कर रहे हैं। इसके बाद साफ है कि तीनों खिलाड़ियों का करियर इंग्लैड दौरे (England Tour) के बाद समाप्त हो सकता है। एक खिलाड़ी ने तो 8 साल के बाद वापसी की है, लेकिन अब उनका कमबैक करना मुश्किल है।
England Tour के बाद मुश्किल में प्रसिद्ध कृष्णा का करियर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दाएं हाथ के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का है। इंग्लैंड सीरीज (England Tour) में सेलेक्टर्स ने 29 साल के इस गेंदबाज को मौका दिया था। खिलाड़ी को सीरीज के पहले ही मैच में कप्तान शुभमन गिल ने मौका दिया। लीड्स में अच्छा परफॉर्म करते हुए उन्होंने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट भी लिए थे। लेकिन फिर एजबेस्टन के मैदान पर वो दोनों पारियों में सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं। जिसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्हें मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। ये कहा जा सकता है कि इंग्लैंड दौरा (England Tour) खत्म होने के साथ ही खिलाड़ी का टीम इंडिया में करियर भी समाप्त हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने कुल 14 विकेट हासिल किए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने टेस्ट टीम में 8 साल के बाद वापसी की थी। उन्होंने इंग्लैंड पहुंचते ही इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। जिसके बाद कोच गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग-11 में मौका दिया। लेकिन सालों की वापसी के बाद वो पहली पारी में जीरो पर ही आउट हो गए। करुण नायर को इसके बाद अगले मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया। लेकिन एक भी मैच में करुण नायर कुछ भी कमाल नहीं कर सके। इंग्लैंड दौरे (England Tour) के शुरुआती तीनों मैचों में बल्लेबाजी का मौका दिया गया है। अगर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्हें सीरीज के बाकी दोनों मैचों में मौका देते हैं और वहां पर करुण नायर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो 3 साल के खिलाड़ी का टीम इंडिया में सफर समाप्त हो सकता है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 9 मैचों में 505 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टेस्ट टीम में 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला था। इसके बाद अब इंग्लैंड सीरीज (England Tour) में वापसी का मौका दिया गया। कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें पहले ही टेस्ट में खेलने का मौका दिया था। लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। 33 साल के ऑलराउंडर ने टीम इंडिया के लिए लीड्स में सिर्फ दो विकेट लिए थे। जिसके बाद से उन्हें प्लेइंग-11 से लगातार ड्रॉप किया जा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 12 मैचों में 33 विकेट लिए हैं और 336 रन बनाए हैं। Tagged:
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2...
रीड मोर
फॉर्मेट मैच विकेट औसत टेस्ट 5 14 40.57 वनडे 17 29 25.58 टी20 5 8 27.50 करुण नायर
शार्दुल ठाकुर
ऑथर के बारे में