अपने ही देश के खिलाड़ियों का पाकिस्तानी फैंस ने किया अपमान, पूरे PSL मैच के दौरान छाए रहे विराट कोहली, वायरल हुईं तस्वीरें

Published - 14 Feb 2023, 07:00 AM

अपने ही देश के खिलाड़ियों का पाकिस्तानी फैंस ने किया अपमान, पूरे PSL मैच के दौरान छाए रहे विराट कोहल...

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज बीते सोमवार यानि 13 फरवरी से हो चुका है। इस लीग का पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम ने मोहम्मद रिजवान वाली टीम को 1 रनों से करारी मात दी। इस मैच के दौरान जिकन तस्वीरों ने सबसे ज्यादा हैरान किया वो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की रही। पूरे मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी फैंस अपने हमवतन खिलाड़ियों के बजाय विराट कोहली के रंग में डूबे हुए नजर आए। इसका अंदाजा आप वायरल तस्वीरों से लगा सकते हैं।

PSL में दिखा Virat Kohli के नाम का जलवा

Image

पीएसएल (PSL) के शुरूआती मुकाबले में पाकिस्तानी फैंस भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को याद करने लगे है। जिसका अंदाजा आप वायरल फोटोस को देखकर लगा सकते है। वायरल फोटोस में पाकिस्तानी फैंस कोहली के हाथ में पोस्टर लिए दिखाई दे रहे है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि भारतीय स्टार किंग कोहली की फैन फॉलोविंग भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखी जा सकती है।

कोहली अपने कमाल के शॉट्स के जरिए दुनियाभर के खेल प्रमियो के दिल में बीच जगह बना रहे है। इसमें पाकिस्तान भी शामिल हो गया है। एक पाकिस्तानी फैंन ने पोस्टर हाथ में लिए लिखा कि, "कोहली को मुल्तान में देखना चाहते हैं।" इस दौरान कैमरा मैन बार-बार इसी पोस्टर को दिखाए जा रहा था। वहीं पूरा मैदान कोहली के नाम से इस दौरान गूंज उठा था।

Virat Kohli का पाक के खिलाफ रहा है शानदार रिकॉर्ड

Virat Kohli Networth: इधर बरस रहे थे रन और उधर पैसे, कोहली ने अब तक कमा डाले इतने अरब - Virat Kohli Birthday know his net worth investments income and car collection

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी शानदार बल्लेबाजी और मैदान पर अपने जबरदस्त स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वह पाकिस्तान के सबसे बड़े दुश्मन भी माने जाते है। जब पूरी टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मुकाबले में संघर्ष करती हुई नजर आती है। तब हर भारतीय फैंस का सहारा एकमात्र खिलाड़ी कोहली ही होते है। जो अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पाक गेंदबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख देते है।

जिसका मुजायरा उन्होंने पहले एशिया और फिर टी20 विश्व कप के मुकाबले में हारिस रउफ की दो गेंदो पर दो छक्के जड़ कर दिखाया था। कोहली का रिकॉर्ड पाक टीम के विरूद्ध बेहद शानदार रहा है। कोहली ने पाक के खिलाफ पिछली 5 पारियो में से 4 में अर्धशतकीय पारी खेली है।

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli Pakistan Super League indian cricket team Pakistan Cricket Team psl 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.