जिम्बाब्वे के इनोसेंट काया ने आंख-कान बंद कर अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, भारतीय खिलाड़ी से लेते हैं इन्सीपिरेशन

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Innocent Kais - Zimbabwe Bowler

Innocent kaia: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच में वाइट बॉल क्रिकेट खेला जा रहा है. दोनों टीम टीमों के बीच में तीन 20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज में ज़िम्बाब्बे की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की है. जबकि वनडे मैच में लगभग 9 साल बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली एकदिवसीय जीत हासिल की.

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के 303 रन के टारगेट को सिर्फ 5 विकेट खोकर 5 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में जीत के हीरो रहे इनोसेंट काया (Innocent kaia) ने शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम को जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया. जीत के बाद मीडिया के सामने उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में भी बयान देकर सबको चौंका दिया.

ये भारतीय खिलाडी है मुझे पसंद - Innocent kaia

Innocent kaia

ज़िम्बाब्बे के युवा खिलाडी इनोसेंट काया (Innocent kaia) ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत की.पत्रकार के द्वारा इनोसेंट काया से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सवाल किया था. काया ने जवाब देते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए हैरान कर दिया. काया ने कोहली, रोहित, जोस बटलर और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया.

इनोसेंट काया ने इंडिया के फेवरेट खिलाड़ी के रूप में भारत के स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज़ी केएल राहुल (KL Rahul) का नाम लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है की वो एक दिन केएल राहुल के जैसे अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा,

'केएल राहुल वो खिलाडी है जिनकी वो तलाश कर रहे है. मैं चाहता हूँ की आने वाले समय में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकूँ.'

क्या रहा मुकाबले का हाल

publive-image

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ करते हुए शानदार शुरुआत की. उन्हें शुरुआती 4 बल्लेबाजों हाफ सेंचुरी लगायी. बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास (Lithaon Das) ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 81 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान तमीम इकबाल ने 62, अनामुल हक ने 73 और मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया.

टारगेट का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्बे की शुरुआत काफी ख़राब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ 6 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. इसके बाद सिकंदर रजा और इनोसेंट काया के शतकों की मदद से जिंबाब्वे ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया. जिंबाब्वे की यह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2013 के बाद पहली जीत है. रजा ने 109 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 135 रन बनाए.

BANGLADESH ZIM vs BAN Innocent Kaia