चोटिल श्रेयस अय्यर IPL भी करेंगे मिस, अब ये खिलाड़ी होगा आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान
Published - 23 Nov 2025, 01:34 PM | Updated - 23 Nov 2025, 01:44 PM
पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा झटका लगने जैसी खबर आ रही है, जिससे फैंस भी चिंतित हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल Shreyas Iyer अब IPL भी नहीं खेल पाएंगे, जिससे फ्रेंचाइजी को IPL 2026 के लिए अपने लीडरशिप प्लान पर फिर से सोचना पड़ रहा है।
Shreyas Iyer के न होने पर, टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी एक नए सीनियर खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है। इस बदलाव से अगले सीजन में पंजाब के कैंपेन में एक नया अप्रोच आने की उम्मीद है। फ्रेंचाइजी का मानना है कि नए कप्तान का अनुभव उनकी ऑन-फील्ड टैक्टिक्स को मजबूत करेगा।
चोटिल Shreyas Iyer IPL भी करेंगे मिस
भारत के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान Shreyas Iyer ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के दौरान पेट में गंभीर चोट लगने के बाद लंबे समय तक बाहर रहेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल के अय्यर धीरे-धीरे, ध्यान से देखरेख में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट्स सावधानी से वापसी की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।
जैसे-जैसे अय्यर इस बड़ी चोट से उबर रहे हैं, भारतीय क्रिकेट जगत उनकी लंबे समय तक फिटनेस और सुरक्षा पक्का करने पर ध्यान दे रहा है।
ये भी पढ़ें- ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2026 नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर!
दो से तीन महीने का जरूरी आराम और रिहैबिलिटेशन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिटेल्ड मेडिकल प्लान के मुताबिक Shreyas Iyer दो महीने बाद एक और USG स्कैन करवाएंगे ताकि उनके अंदरूनी इलाज का पता लगाया जा सके।
स्कैन के नतीजों के आधार पर, वह फिर बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में पूरी तरह से रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। इस टाइमलाइन को देखते हुए, दाएं हाथ का बैटर कम से कम दो से तीन महीने तक एक्शन से बाहर रहेगा।
इसलिए, वह साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली ODI सीरीज से बाहर रहेंगे। साथ ही IPL 2026 से भी बाहर होने की पूरी संभावना है।
मेडिकल टीम की प्राथमिकता यह पक्का करना है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह ठीक होने के बाद ही वापस आएं, ताकि उनके पेट की चोट के बिगड़ने का कोई खतरा न हो।
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के दौरान लगा गहरा झटका
Shreyas Iyer को चोट 25 अक्टूबर को सिडनी में तीसरे ODI के दौरान लगी, जब वह कैच लेने की कोशिश में अजीब तरह से गिर गया। इस चोट से टीम में तुरंत चिंता बढ़ गई, जिससे तुरंत मेडिकल जांच की गई।
BCCI ने बाद में कन्फर्म किया कि गिरने से इंटरनल ब्लीडिंग और स्प्लीन में चोट लगी थी – यह पेट की सबसे गंभीर चोटों में से एक है जो एक क्रिकेटर को हो सकती है। ब्लीडिंग रोकने के लिए उसका एक छोटा सा प्रोसीजर किया गया और उसे ICU में कड़ी निगरानी में रखा गया।
उसकी हालत स्टेबल होने के बाद ही उसे डिस्चार्ज किया गया और आगे ठीक होने के लिए भारत लौटने की इजाज़त दी गई।
एक्सपर्ट मेडिकल देखरेख में धीरे-धीरे सुधार
भारत लौटने के बाद से, Shreyas Iyer लगातार मेडिकल देखरेख में हैं। उनके हालिया USG स्कैन का रिव्यू जाने-माने स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने किया, जिन्होंने कन्फर्म किया कि चोट ठीक हो रही है। इस सुधार से अय्यर हल्की एक्सरसाइज और रोज़ाना के बेसिक काम फिर से शुरू कर पाए हैं।
हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक और महीने तक ऐसी कोई भी एक्टिविटी न करने की सख्त सलाह दी है जिससे पेट के अंदर का प्रेशर बढ़ सकता है। उनकी रिकवरी लगातार हो रही है, इसलिए अब फोकस इस बात पर है कि Shreyas Iyer तभी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में लौटें जब उनका शरीर पूरी तरह से तैयार हो।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4..... 29 चौके और 5 छक्के, बाबर आजम ने मचाई तबाही, 266 रन की पारी खेल आलोचकों को दिया जवाब
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।