INDW vs UAEW: हरमन-ऋचा घोष की आंधी में उड़ी कप्तान रोहित की टीम, 78 रन से धूल चटाकर एशिया कप 2024 में दर्ज की शानदार जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
indw-uaew-India Women beat United Arab Emirates Women by 78 runs in Womens Asia Cup T20 2024 5th match

वुमेंस एशिया कप टी20 2024 का पांचवा मुकाबला भारत और यूएई (INDW vs UAEW) के बीच दांबुला में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया था. इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में उतरी यूएई की पूरी टीम महज 123 रन पर ढेर हो गई. कैसा रहा भारत बनाम यूएई (INDW vs UAEW) के इस पूरे मैच का हाल डालते हैं इस पर एक नजर..

INDW vs UAEW: हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के पचासा की बदौलत भारत ने दिया था 201 रनों का लक्ष्य

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई. स्मृति मंधाना महज 13 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गई. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हेमलता का भी बल्ला फ्लॉप रहा और सिर्फ 2 रन बनाकर उनकी पारी का अंत हो गया.
  • इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी करते 47 गेंदों में 66 रन ठोक दिये. हरमन की पारी को आगे विकेटकीपर ऋचा घोष ने बढ़ाया. छठे नंबर पर आते ही उन्होंने बवाल मचा दिया महज 29 गेंद में उन्होंने 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल विरोधी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी.
  • यूएई को ऋचा ने वापसी का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने अपनी 64 रन की पारी में 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया यूएई के सामने 201 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही.

INDW vs UAEW: ऐसा रहा यूएई गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • पहले गेंदबाजी करने उतरी यूएई की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. सबसे ज्यादा रन समायरा और हीना होतचंदानी ने दिये. समायरा ने 1 विकेट लेकर 42 रन दिये. जबकि होतचंदानी ने 1 सफलता दिलाकर 40 रन लुटा दिये.
  • इंदुजा नन्दकुमार काफी किफायती साबित हुईं. उन्होंने 7 की इकोनॉमी से सिर्फ 14 रन दिये. इसके अलावा कविशा ने 36 रन देते हुए भारत के 2 अहम विकेट लिये थे.

INDW vs UAEW: 123 रन पर ही बना सकी यूएई टीम

  • भारत की ओर से मिले 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई महिला क्रिकेट टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जिसका खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. ईशा रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरी तीर्था सतीश सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन चलती बनी.
  • हालांकि इस दौरान रोहित क्रीज पर एक छोर से टिकी रहीं. उन्होंने 38 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. रिनिथा राजिथ भी सिर्फ 7 ही रन बना सकीं. जबकि खुशी शर्मा ने 10 रन की पारी खेली. वहीं हीना होतचंदानी ने 8 जबकि रितिका रजिथ ने 6 रन बनाए थे. वहीं यूएई के लिए कविशा ने सबसे बड़ी 40 रन की पारी खेली.
  • लेकिन टीम को जीत की दहलीज के आसपास भी नहीं ले जा सकीं. पूरी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में सिर्फ 123 रन बना सकी.

INDW vs UAEW: दीप्ति शर्मा ने भारत की ओर से लिए सबसे ज्यादा विकेट, टीम इंडिया 78 रन से दर्ज की शानदार जीत

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की बात करें तो लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. रेणुका ठाकुर ने 30 रन देकर 1 सफलता दिलाई. तनुजा कनवर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट ली. वहीं पूजा वस्त्राकर ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उनके भी हाथ एक विकेट लगी.
  • जबकि दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लेकर भारत की जीत को सुनिश्चित किया. इस दौरान सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 78 रन से बेहतरीन जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा

harmanpreet kaur Deepti Sharma Richa Ghosh INDW vs UAEW United Arab Emirates Women Womens Asia Cup T20 2024 Esha Rohit Oza