'पेट्रोल नहीं है, फिर भी स्मृति मंधाना को देखने आए', ऐसी फैन फॉलोइंग आपने कभी देखी है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
INDW vs 2022

भारत और श्रीलंका (INDW vs SLW) की महिला टीम के बीच 3 मैचों टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया. टीम इंडिया ने यह मुकबला 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया. भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. हालांकि मैच भले ही इंडिया ने जीत लिया हो, लेकिन दिल श्रीलंकाई फैन ने जीत लिया. इस मैच में एक श्रीलंकाई फैन एक पोस्टर लहराता हुआ मैदान में दिखाई दिया. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रीलंकाई फैन के पोस्टर ने अपनी ओर खींचा सबका ध्यान

INDW vs SLW 2022

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की वजह से पूरे विश्व में जानी पहचानी जाती हैं. इसका उदारण डमबूल्ला में देखने को मिला. टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, यहां वह 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.

सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक अनोखा नजारा देखेने को मिला. इस मैच के दौरान एक लंकाई फैन बड़ी मुश्किलों को पार कर अपनी स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को खेलता हुआ देखा. मंधाना का यह फैन एक पोस्टर लेकर मैदान में पहुंचा था.

जिसमें फैन ने लिखा था कि, 'पेट्रोल नहीं है, फिर भी स्मृति मंधाना को देखने आए'  जिसके बाद इस फैन का यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से दी शिकस्त

INDW vs SLW 2022

श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान Athapaththu और Vishmi Gunaratn ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. इनके अलावा कोई और श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं.

जिसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 5 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया.

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

INDW vs SLW 2022

मिताली राज के कप्तानी छोड़ने के बाद Harmanpreet Kaur को टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी अगुवाई में विदेश में यह पहली सीरीज खेली गई. जिसमें हरमनप्रीत कौर ने शानदार कप्तानी करते हुए श्रीलंका में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. जबकि अभी तीसरा मुकाबला खेला जाना बाकी है,ऐसे में हरमनप्रीत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी.

आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका

sri lanka petrol crisis sri lanka petrol crisis

श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पिछले कुछ महीनों पहले वहां पेट्रोल और केरोसिन की भारी किल्लत हो गई थी. पेट्रोल पंप की लंबी लाइनों में लगने से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिसकी वजह से लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

श्रीलंका में पेट्रोल ना मिल पाने की वजह से खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ गए. जिसकी वजह से देश में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लंका में लोग सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बच्चों के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मंधाना का यह फैन जो पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा है. वह अपने देश की स्थिति को बयां कर रहा है. पेट्रोल नहीं फिर भी वह उन्हें देखने स्टेडियम पहुंचा है.

smriti mandhana INDW vs SLW