INDW vs BAW: बारबारडोस के खिलाफ गरजा रोड्रिक्स-शेफाली का बल्ला, 100 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India Women won by 100 runs Against Barbados in CWG 2022

INDW vs BAW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार की रात बारबाडोस के खिलाफ 100 रनों की बड़ी जीत दर्ज की और सीधा सेमीफाइनल की टिकट अपने नाम कर ली है. बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला बारबाडोस से था. टॉस जीतकर हेली मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रित किया था. इस फैसले को बखूबी स्वीकार करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 162/4 रन बनाए थे. जीत के लिए बारबाडोस (INDW vs BAW) को 163 रनों की दरकार थी. लेकिन, पूरी टीम सिर्फ 62 रन ही बना सकी और 100 रनों से मैच गंवा दिया.

शेफाली और रोड्रिग्स का गरजा बल्ला, दीप्ति शर्मा ने भी जीत में दिया अहम योगदान

 India Women won by 100 runs Against Barbados

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम (INDW vs BAW) की शुरूआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना का बल्ला इस मुकाबले में शांत रहा. 7 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर मंधाना आउट हो गईं. लेकिन दूसरे छोर से शेफाली वर्मा क्रीज पर जमी रहीं. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर 43 रन की ताबड़तोड़ महत्वपूर्ण पारी खेली.

वहीं रोड्रिग्स ने भी 56 रन बनाते हुए टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड में रनों का इजाफा किया. इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी उम्मीदे थीं. लेकिन, इस मुकाबले में उनका बल्ला भी नहीं चला और वो बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठीं. हालांकि आखिर में दीप्ति शर्मा के बल्ला गरजा और उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाते हुए टीम इंडिया (INDW vs BAW) का स्कोर 162 रन पहुंचाया. 4 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने बारबाडोस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था.

100 रनों के अंतराल से बारबाडोस ने गंवाया मैच

Barbados

भारतीय टीम (INDW vs BAW) की ओर से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बारबाडोस टीम की शुरूआत उम्मीद से भी कहीं ज्यादा खराब रही. डियांड्रा डॉटिन बिना खाता खोले ही रेणुका सिंह का शिकार हुईं. इसके बाद कोई भी ऐसी बल्लेबाज नहीं रही जो टीम की पारी को संभाल सकी. यहां तक कि कप्तान मैथ्यूस का भी बल्ला फ्लॉप रहा.

बारबाडोस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज नाइट रहीं. उन्होंने 16 रन की पारी खेली. इसके अलावा विरोधी टीम की ओर से कोई भी क्रीज पर जम नहीं सका और इस मैच को बारबाडोस ने 100 रनों के बड़े अंतराल से गंवा दिया. वहीं जीत के साथ टीम इंडिया सीधा सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.

सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें

semifinalist team CWG 2022

भारत (INDW vs BAW) की जीत के साथ सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम भी साफ हो गए हैं. ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मेडल की दावेदारी ठोकी है. वहीं ग्रुप बी से मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने नॉकआउट स्टेज में कदम रखा है. अब इन चार टीमों के बीच मेडल की करारी टक्कर देखने को मिलेगी. 24 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई है, ऐसे में इन चारों देशों की नजरें गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने पर होगी.