भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (INDW vs BANW) के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2022 का 22वां मुकाबला हेमिल्टन में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत को शुरूआत अच्छी मिली. लेकिन, 7 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम 50 ओवर में 229 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की खराब शुरूआत रही और पूरी टीम 119 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।
बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी रही टीम इंडिया की शुरूआत, यास्तिका ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (INDW vs BANW) के बीच खेले गए इस 22वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरूआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी हुई. खासकर लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहीं शेफाली वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. वहीं मंधाना महज 30 रन बनाकर नाहिदा अख्तर की गेंद का शिकार हुईं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी यास्तिका भाटिया ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया और शानदार अर्धशतकीय पारी (50) खेली. कप्तान कप्तान मिताली राज आज बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गईं. वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रहीं हरमनप्रीत कौर को रन आउट का शिकार होना पड़ा. उन्होंने इस मैच में 14 रन की पारी खेली. वहीं ऋचा घोष (26), पूजा वस्त्राकर (30), स्नेह राणा 27 और झूलन गोस्वामी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं.
जीत के लिए भारत ने दिए था 229 रन का लक्ष्य, मोनी रही सफल गेंदबाज
सलामी और पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे और विरोधी टीम को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया था. हेमिल्टन में भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (INDW vs BANW) के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज ऋतु मोनी रही. उन्होंने 3 विकेट झटके. जबकि नाहिदा अख्तर को 2 जहानारा आलम को 1 सफलता हासिल हुई.
बेहद खराब रही विरोधी टीम की शुरूआत
भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (INDW vs BANW) के बीच खेले गए इस मैच में 229 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी विरोधी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम का पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिरा. राजेश्वरी गायकवाड़ ने शर्मीन अख़्तर (5) को कैच आउट कराकर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरा विकेट 9वें ओवर में टीम ने फरजाना हक के तौर पर गंवा दिया. फरजाना बिना खाता खोले पूजा वस्त्राकर की गेंद पर एलबीडब्लयू हो बैठीं. वहीं तीसरा विकेट महज 28 रन के स्कोर पर 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा.
इस दौरान स्नेह राणा ने कप्तान निगर सुल्ताना को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया. महज 3 रन बनाकर कप्तान अपना विकेट दे बैठीं. चौथा विकेट बांग्लादेश टीम ने 16वें ओवर की ताीसरी गेंद पर मुर्शीदा खातून ने गंवाया. 19 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज मुर्शीदा पूनम यादव की गेंद पर कैच दे बैठीं. वहीं रूमाना अहमद 2 रन बनाए. यहां से लता मंडल (24) और सलमा खातून (32) के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन, टीम को दोनों जीत नहीं दिला सकी.
110 रन के बड़े अंतराल से भारत ने जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (INDW vs BANW) के बीच इस निर्णायक मैच में फातिमा खातून 1, नाहिदा बिना खाता खोले स्नेह राणा का शिकार बनीं. आखिर में राणा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया विरोधी टीम को 40.3 ओवर में महज 119 रन पर ऑलआउट करने में सफल रही. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 110 रन के बड़े अंतराल से जीत लिया है और इसी के साथ भारत के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. सबसे ज्यादा विकेट (4) राणा ने लिए.