INDW vs AUSW: दीप्ति शर्मा की तूफानी फिफ्टी पर भारी पड़ी गार्डनर-हैरिस की आतिशी पारी, भारतीय टीम को आखिरी T20 में भी मिली शर्मनाक हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
INDW vs AUSW: दीप्ति शर्मा की तूफानी फिफ्टी पर भारी पड़ी एशले गार्डनर-हैरिस की आतिशी पारी, भारतीय महिला टीम को आखिरी T20 में भी मिली शर्मनाक हार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो चुका है। ये सीरीज मेजबान टीम के लिए शुरुआत से ही अच्छी नहीं रही। हार के साथ शुरू हुए इस सीरीज में टीम इंडिया को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से शर्मनाक शिकस्त दी है। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया। जहां मेजबान टीम को 54 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

INDW vs AUSW: कंगारू टीम ने बोर्ड पर लगाए 196 रन

INDW vs AUSW

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में बेथ मूनी के रूप में लगा। खराब शुरुआत के बाद मेहमान टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट के गंवा दी। फिर देविका वैद्य ने एलिसा पेरी को आउट कर कंगारू टीम को चौथा दिया।

हालांकि इसके बाद ऐशली गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने विकेट के गिरने के सिलसिले को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर बोर्ड को 196 तक पहुंचाया। गार्डनर 66 रन की नाबाद पारी खेली, तो वहीं ग्रेस ने नाबाद रहकर 64 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम गेंदबाजी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप रही।

INDW vs AUSW: बल्लेबाजी में भी फ्लॉप हुई भारतीय टीम

INDW vs AUSW

अंतिम मैच (INDW vs AUSW) में भारतीय महिला टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। पॉवरप्ले में मेहमान टीम ने 3 अहम विकेट खो दी। पहले स्मिर्ती मंधाना (4 रन) हरलीन देवोल (24 रन) फिर शेफाली वर्मा (13 रन) ने अपना विकेट गंवाया। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 12 रन ही बना सकी।

इसके आलवा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आई ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली। दीप्ति के सभी बल्लेबाज बल्ले संघर्ष करते नजर आए। लिहाजा टीम निर्धारत ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बन सकी। नतीजन भारत को को 54 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज ग्राहम ने अपने टी20 करियर में पहली हैट्रिक ली।

team india harmanpreet kaur smriti mandhana INDW vs AUSW