INDvsENG: इंग्लैंड सीरीज के 3 मैचों में 4 बार फाइव विकेट हॉल लेकर सोशल मीडिया पर छाए अक्षर पटेल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 25 रन और 1 इनिंग से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 3-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है और साथ ही साथ टीम इंडिया अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में भी कामयाब रही। इस सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चार बार फाइव विकेट हॉल लिए।

Axar Patel ने 4 बार लिया फाइव विकेट हॉल

Team India

Team India और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चली और भारत ने इस मैच को रन और एक इनिंग से जीतकर अपने नाम कर लिया।

इसी के साथ Team India ने 3-1 से सीरीज जीत ली है और अब वह लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अपनी डेब्यू सीरीज खेल रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 3 मैचों में 4 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। इस मैच में अश्विन और अक्षर की स्पिन जोड़ी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आए। जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर एक तरफ भारत के युवा खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है, तो वहीं इंग्लिश बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर छाए Axar Patel, इंग्लिश बल्लेबाजों का उड़ा मजाक

टीम इंडिया अक्षर पटेल भारत बनाम इंग्लैंड