इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर भारत की जीत तय! इस भारतीय मैच विनर को मौका देने के लिए तैयार हुए Rohit Sharma
Published - 05 May 2025, 11:36 AM | Updated - 05 May 2025, 11:37 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि आईपीएल में प्ले-ऑफ की तस्वीर साफ होते ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड सीरीज में इस मैच विनर खिलाड़ी को जगह मिलती तय है। सेलेक्टर्स की ओर से भी इस खिलाड़ी को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉस आया है। कौन है ये मैच विनर प्लेयर? जानिए..
ये खिलाड़ी इंग्लैंड में मचाएगा धमाल

भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इंग्लैंड की तेज तर्रार पिच पर किस भारतीय स्पिनर को जगह मिलेगी, इस पर दिग्गजों की नजर है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच विनर खिलाड़ी कुलदीप यादव को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं। कुलदीप यादव ने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है।
पिछली साल सीरीज में किया था कमाल
कुलदीप यादव को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछली सीरीज के 4 मैचों में जगह दी थी। जहां पर खिलाड़ी ने 4 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर लिए थे। वहीं, धर्मशाला टेस्ट मैच में गेंदबाज ने 7 विकेट अपने नाम कर लिए थे। इस बार भी कुलदीप से इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद की जाएगी। वो इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो, इसकी उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा करेंगे।
दिग्गज ने कुलदीप को लेकर कही खास बात
कुलदीप यादव को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिलना लगभग तय है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और कोच डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि कुलदीप के पास एक्स फैक्टर है। जिसकी भारत को इंग्लैंड में जरूरत पड़ेगी। एमएसके प्रसाद ने कहा है कि कुलदीप वॉशिंगटन की तुलना में बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुलदीप जैसे उचित मैच विजेता स्पिनर की जरूरत है। कुलदीप एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड में कई ऐसी जगह है जहां स्पिनर को मदद मिलती है और वहां की परिस्थितियों में कलाई का स्पिनर होने के कारण कुलदीप बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। प्रसाद ने तीन स्थानों का हवाला दिया जहां गर्मी और नमी होने पर विकेट वास्तव में स्पिनरों को मदद कर सकते हैं।
Tagged:
Rohit Sharma Ind vs Eng kuldeep yadav