बड़ी खबर: Gautam Gambhir ने इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ से पहले खेला बड़ा दाव, 5 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले युवा को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी

Published - 05 May 2025, 02:18 PM | Updated - 05 May 2025, 02:19 PM

Gautam Gambhir Take Decision Shubman Gill Will Be Captain For Ind Vs Eng Tesr Series

Gautam Gambhir: भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जोकि जून में खेली जानी है। इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया से जुड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ही टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीरीज की उप-कप्तानी को युवा हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में भी कप्तानी की अच्छा अनुभव है।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को बना सकते हैं टीम इंडिया का उप-कप्तान

Gautam Gambhir Take Decision Shubman Gill Will Be Captain For Ind Vs Eng Tesr Series 1

भारतीय टीम को अब इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम की उप-कप्तानी को लेकर फैसला किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर में कहा गया है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा टीम के कप्तान और गिल उप-कप्तान का पद संभालेंगे।

गिल ने की है लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में उप-कप्तानी

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं। ऐसे में टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह के उप-कप्तान न रहने पर सेलेक्टर्स लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में शुभमन गिल को ही उप-कप्तान भी बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह पर अतिरिक्त भार न पड़े, इसलिए उनके कंधों पर उप-कप्तानी का भार नहीं सौंपना चाहती है। ऐसे में तमाम रिपोर्ट का दावा है कि गिल को टेस्ट में भी ये पद सौंपा जा सकता है।

टीम इंडिया के लिए बना चुके 5 हजार से ज्यादा रन

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वो अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टीम इंडिया के लिए 5246 रन बना चुके हैं। उन्होंने 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज ने 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 हाफ सेंचुरी भी निकली हैं। वहीं, वो टीम इंडिया के लिए 55 वनडे और 21 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं। जिससे खिलाड़ी को कप्तानी का भी अच्छा-खासा अनुभव है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया!, साई सुदर्शन-शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्तम तो श्रेयस अय्यर हुई वापसी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Shubhman Gill Ind vs Eng