Champion Trophy 2025: टीम इंडिया के साल 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप 2025 का आयोजित किया जाएगा. पिछले साल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. जबकिसाल 2025 में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) खेली जाएगी. उससे पहले कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं और युवा प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है. इस लेख में हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में बता रहे हैं. जिसमें कई प्लेयर को मैन इन ब्लू में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
Champion Trophy 2025 में गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) पर भारत की निगाहे बनी होगी. 22 गज की पिच पर भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) क्रिकेट टीमों के बीच 36 का आंकड़ रहता है. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को उसी कर में घूल चटाकर आएगी.ऐसे में बड़ा सवाल यह कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारती टीम का कप्तान कौन होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने नियमित कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में आखिरी बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उसके बाद टीम इंडिया के नए उत्तराधिकारी के रूप मे शुभमन गिल (Shubman Gill) को देखा जा रहा है. ऐसा होता हैं तो चैंपियन ट्रॉफी 2025 में गिल को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा सकता है.
रियान पराग-अर्जुन तेंदुलकर के पास होगा बड़ा मौका!
घकेलू क्रिकेट में जिन प्लेयर्स से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है उस सूची में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर के बैटे अर्जुन तेंदुलकर और रियान पराग का नाम शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी लगातार अपना बेस्ट दें रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें चैंपियन ट्रॉफी 2025 में बतौर डेब्यूटेंट शामिल कर सकते हैं.
सबसे पहले अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में चंड़ीगढ और कर्नाटका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि नागालैंड के खिलाफ 4 विकेट भी झटके. अब रियान पराग की बात करते हैं. इस युवा बल्लेबाज ने काफी प्रभावित किया है. रियान रणजी में गर्दा उड़ा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में केरला (116) और छत्तीसगढ़ (155) रनों की पारी खेली.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (उपकप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े: IND vs ENG: आखिरी 3 टेस्ट से भी बाहर हुए मोहम्मद सिराज, 21 मैच खेलने वाले इस घातक गेंदबाज ने किया रिप्लेस