T20 World Cup 2026: टीम इंडिया को आने वाले दो-तीन सालो में ICC के कई बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है. उससे पहले टीम इंडिया में बदलाव का दौर जारी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह भविष्य की टीम तैयार कर रहे हैं. क्योंकि, भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन होना है. जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में साल 2027 में वनडे विश्व कप 2027 खेला जाएगा.
उससे पहले बीसीसीआई वनडे में कप्तान और उपकप्तान के रूप में खिलाड़ियों का सुनिश्चित कर सकता है. ताकि खिलाड़ियों को मन में कोई असुरक्षा का भाव पैदा और पूरी जी-जान से ICC टूर्नामेंट की तैयारी कर सके. बता दें कि जय शाह ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने से पहले कुछ इसी अंदाज में हिटमैन के नाम मोहर लगाई थी. लेकिन, कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सचिव 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह 1 दिसंबर से ICC के अध्यक्ष की कमान संभालने जा रहे हैं. लेकिन, उससे पहले टीम का मास्टर प्लान आगामी सचिव को सौंप सकते हैं. क्योंकि, आईसीसी का अध्यक्ष बनने के बाद उनका हस्तक्षेप जारी रहेगा. क्योंकि, उनकी कुशल नीतियों की वजह से ही भारत ने क्रिकेट की दुनिया में नई बुलंदियों को छुआ और पूरी दुनिया ने शाह को लोहा माना है. ऐसे वनडे टीम का कप्तान कौन होगा?
यह अपने आप में बड़ा सवाल रहने वाला है. क्योंकि, रोहित शर्मा इस समय इस प्रारूप में भारत को लीड कर रहे हैं. लेकिन, वह साल 2027 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसी मीडिया में खबरे हैं तो ऐसे में बीसीसीआई की कोशिश रहेगी कि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंप कर भविष्य का कप्तान तैयार किया जाए. वहीं बुमराह को हिटमैन के अंडर में काफी कुछ सीखने को मिल सकता है जो आगे चलकर भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
ऋषभ पंत की एक्सी़डेंट के बाद टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. उन्होंने कमाल का कमबैक किया है. जिससे साफ जाहिर होता है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद पंत साल 2026 में टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में अहम किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे.पंत नहीं ये खिलाड़ी निभा सकता है कीपर का रोल
अब बात करते हैं टीम इंडिया में एकदिवसीय क्रिकेट में कीपर की भूमिका परमानेंट कौन सा खिलाड़ी निभा सकता है ? क्योंकि भारत के पास ऋषभ पंत के रूप में इकलौटे कीपर बल्लेबाज है जिन्हें तीमों प्रारूपों में लगातार विकेट के पीछे देखा जाता है. लेकिन, चयनकर्ता उनका रिप्लेसमेंट भी तैयार करना चाहेंगे. क्योंकि, अगर पंत भारत के लिए टेस्ट खेलते हैं तो वनडे और टी20 में उनका वर्कलोड मैनैज किया जा सकता है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी जगह कौन लेगा ? ऐसे में एक ही नाम निकलकर सामने आता है जो इन दिनों शानदार फॉर्म में है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन है जो बल्लेबाजी के साथ कीपिंग में पूर्ण रूप से पूरी तरह से सक्षम है. जिन्हें आने वाले वक्त में टी20 ही नहीं बल्कि एकदिवसीय क्रिकेट में परमानेंट कीपर के तौर में चुना जा सकता है.