India's enemy new zealand cricketer tim southee fit for odi world cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें भारत पहुँचने लगी हैं. विश्व कप के लिए अपने स्कवॉड को अंतिम रुप देने से पहले हर टीम की यही कोशिश रही है कि उसका कोई भी महत्वपूर्ण और तगड़ा खिलाड़ी न छूटे. इसलिए हर टीम में टीम के ऐलान से पहले तक अपने इंजर्ड खिलाड़ियों का इंतजार किया है और उनके लिए जगह बचाकर रखी है. 28 सितंबर तक कोई भी टीम अपने विश्व कप के दल में बदलाव कर सकती है. ऐसे में अब रोहित-विराट के लिए बुरी खबर खबर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड का ये खतरनाक क्रिकेटर पूरी तरह से फिट हो चुका है.

फिट हुआ रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी

Tim Southee
Tim Southee

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान टिम साउदी को कैच लेने का प्रयास करते हुए अंगूठे में चोट लग गई थी. रिपोर्टों में अंगूठे में क्रेक बताया गया था. उस समय कहा गया था कि टिम साउदी (Tim Southee) इस इंजरी की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो सकते हैं. लेकिन विश्व कप की शुरुआत से ठीक एक सप्ताह पहले उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है और वे खेलते हुए दिखेंगे. साउदी का फिट होना कीवी टीम के लिए बड़ी खबर है. न्यूजीलैंड को उनके फिट होने की उम्मीद थी इसलिए उन्हें पहले ही स्कवॉड में रखा गया था.

भारत के खिलाफ कैसा रहा है इस खिलाड़ी रिकॉर्ड ?

Tim Southee
Tim Southee

157 वनडे में 214 विकेट ले चुके टिम साउदी (Tim Southee) का अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी का पिछले एक दशक से एक मजबूत चेहरा हैं. भारत के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और 24 वनडे में वे 35 विकेट ले चुके हैं. साउदी IPL भी खेलते हैं इसलिए उन्हें भारतीय पिचों का अनुमान है और विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  में भारत के साथ साथ अन्य टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

विश्व कप के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

ये भी पढ़ें- ‘मैं शतक बनाऊं या नहीं इससे क्या..’, वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में रोहित शर्मा, दे डाला ऐसा बयान, फैंस को नहीं होगा यकीन   

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही शुरू हो गई मैचों की फिक्सिंग, 1.20 करोड़ जब्त और 7 दिग्गजों को किया गया गिरफ्तार