वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने कसी कमर, रोहित-द्रविड़ के लिए बजी खतरे की घंटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने कसी कमर, रोहित-द्रविड़ के लिए बजी खतरे की घंटी

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. हालांकि विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया को सबसे पंसदीदा टीमों में से एक माना जा रहा है. क्योंकि भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है.

मगर एक खिलाड़ी है जो बड़े मैच जैसे फाइनल और सेमीफाइनल में भारत (India) की जीत में बड़ा रौड़ा साबित होता है. इस घातक प्लेयर ने अभी से प्रैक्टिस शुरु कर दी है जो विश्व कप में भारत के लिए एक बार फिर चुनौती पेश कर सकता है.

World Cup 2023: इस घातक प्लेयर ने शुरु की प्रैक्टिस

Kane Williamson Kane Williamson

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. IPL 2023 में बुरी तरह से चोटिल हुए केन विलियमसन (Kane Williamson) जल्द ही मैदान पर नजर आने वाले हैं.

बता दें कि गुजरात टाइटंस की ओर आईपीएल में फिल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद केन बीच में ही 16वें सीजन तो छोड़कर अपने स्वदेश लौट गए. जहां उन्होंने अपना ईलाज कराया.

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थी. जिसमें बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे. लेकिन उनकी टीम के लिए राहत की बात यह की उन्होंने मैदान पर बल्ला हाथ में थाम मिला है और नेट पर प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दी है. जो भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.

यहां देखें वीडियो - 

केन विलियमसन भारत के लिए बन सकते हैं चुनौती

Kane Williamson Kane Williamson

रोहित शर्मा एंड कंपनी को (World Cup 2023) में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का सामना करना पड़ेगा. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हमेशा भारत को चुनौती दी है खासकर बड़े मैचों में. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम शामिल है.

केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में साल 2021 के फाइनल मुकाबले में भारत को  8 विकेट से धूल चटा दी थी. केन कई बड़े मौके पर टीम इंडिया की जीत में ढाल बनकर खड़े हुए है. अगर वह इस साल विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं तो भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.

बता दें कि केन साल के करीब 2-3 महीने आईपीएल के जरिए भारत में बिताते हैं. यहां हर कंडीसन को अच्छी तरह से वाकिफ है. जिसका फायदा वह विश्व कप 2023 में उनकी टीम को मिल सकता है.

यह भी पढ़े: 41 साल की उम्र में उजड़ा शोएब मलिक का बसा-बसाया घर, दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा ने भी दिया तलाक! खुद फैंस को दी जानकारी

indian cricket team kane williamson World Cup 2023