ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! संजू बाहर, जायसवाल-गिल की वापसी
Published - 07 Feb 2025, 11:32 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना, जिसके लिए अभी से टीम इंडिया के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को कंगारू सरजमीं पर 5 मैच की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबकि टी20आई में लंबे समय बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर किस तरह की टीम चुन सकते हैं।
संजू हो सकते हैं बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20आई मैच की सीरीज इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेली जानी है। इस सीरीज टीम इंडिया (Team India) संजू सैमसन के बगैर खेलती दिखाई दे सकती है। दरअसल, संजू का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में बेहद खराब रहा था। इस युवा खिलाड़ी ने पांच टी20आई मैच की सीरीज में 10.20 की खराब औसत के साथ सिर्फ 51 रन बनाए थे। वह पूरी सीरीज में शॉर्ट गेंदों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए थे, जबकि उनके आउट होने का तरीका भी पूरी सीरीज में एक ही तरह से बना हुआ था। संजू लगातार शॉर्ट गेंदों के खिलाफ जूझते दिखाई देते हैं, जिसके चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
जायसवाल-गिल की वापसी
कंगारू सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद चुनौती पूर्ण हो सकती है, जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर स्ट्रांग 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20आई टीम से बाहर चल रहे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की दोबारा टीम में वापसी हो सकती है। यशस्वी और शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही दोनों इस फॉर्मेट में वापसी नहीं कर सके हैं, लेकिन दोनों का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद शुभमन और यशस्वी की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
सूर्यकुमार रहेंगे कप्तान!
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भले ही खामोश हो लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन जमकर शोर मचा रहा है। जब से सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है, तब से भारत ने न सिर्फ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि विदेशों में भी सीरीज अपने नाम की है। सूर्यकुमार के अंडर भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को टी20आई सीरीज में 4-1 से रौंद दिया था। जबकि इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 से सीरीज जीती थी। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... पृथ्वी शॉ का आया बवंडर, 61 गेंद पर 134 रन, 13 चौके 9 छक्कों की कर डाली बरसात
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज में खेल रहे 16 खिलाड़ी, इसमें से चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर निकाले जा रहे ये 2 प्लेयर
Tagged:
team india ind vs aus Sanju Samson