6,6,6,6,6,6,6.... पृथ्वी शॉ का आया बवंडर, 61 गेंद पर 134 रन, 13 चौके 9 छक्कों की कर डाली बरसात

Published - 07 Feb 2025, 08:54 AM

prithvi shaw Batting

Prithvi Shaw: युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए इस समय जमकर पसीना बहा रहे हैं। उनकी अभ्यास की वीडियो और फोटोज वह खुद सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। शॉ (Prithvi Shaw) की फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, जिसके बाद वह अपनी इस खामी को खत्म करने के लिए खूब अभ्यास और ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं, इसी बीच पृथ्वी शॉ की एक तूफानी पारी खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाले शॉ (Prithvi Shaw) ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंदों पर 134 रन ठोक तहलका मचा दिया। उनकी इस दमदार पारी में कुल 13 चौके और 9 आसमानी छक्के शामिल थे।

शॉ ने खेली तूफानी पारी

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने महज 18 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया था और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोक अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह अधिक समय तक टीम इंडिया में स्थापित नहीं रह सके और 2021 के बाद उन्हें सभी फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया। मगर शॉ ने यही हार नहीं मानी और 2022 में मुंबई के लिए घरेलू मैचों में वापसी करते हुए बतौर कप्तान शानदार शतक ठोक दिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मुंबई के लिए शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए असम के खिलाफ महज 61 गेंदों पर 134 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शानदार चौके और 9 दर्शनीय छक्के देखने को मिले थे। इस मैच में शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के गेंदबाजों की कुटाई 219.67 के स्ट्राइक रेट से की थी। शॉ ने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था जबकि 46 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था।

मुंबई में छूआ 200 का आंकड़ा

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दमदार शतक की मदद से असम के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। शॉ के अलावा यशस्वी जायसवाल ने नंबर तीन पर उतरकर 30 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। मुंबई के 230 रन के जवाब में असम की टीम 19.3 ओवर में 169 रन ढेर हो गई और मुंबई ने शॉ की कप्तानी में यह मुकाबला 61 रन से जीत लिया था।

टीम से बाहर हैं पृथ्वी

साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) फिलहाल राष्ट्रीय और घरेलू टीम से बाहर चल रहे हैं। मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जिसके बाद मुंबई ने उन्हें पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 और रणजी ट्रॉफी 2024-25 के स्क्वाड से बाहर कर दिया था। हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शॉ को मौका मिला था, लेकिन वह बल्ले से कोई बड़ा कमाल दिखाने में फ्लॉप रहे थे। वहीं, मुंबई क्रिकेट संघ और शॉ के बीच विवाद की खबरें भी सामने आती रही हैं। एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि

''शॉ को उनकी खराब फिटनेस, रैवये और अनुशासनहीनता के कारण टीम से ड्रॉप किया गया है। शॉ मैच के दौरान रात भर पार्टियां किया करते थे और सुबह होटल वापस आया करते थे। वहीं, अभ्यास सत्र में भी वह गायब रहते थे, जिसकी शिकायत कई सीनियर खिलाड़ी कर चुके थे। टीम के हर खिलाड़ी के लिए एक तरह का नियम होता है न कि हर किसी के लिए अलग-अलग नियम लागू किए जाते हैं।''

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज में खेल रहे 16 खिलाड़ी, इसमें से चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर निकाले जा रहे ये 2 प्लेयर

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम आया सामने! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बनेगा भारतीय क्रिकेट का सरताज

Tagged:

Syed Mushtaq Ali 2022 prithvi shaw Latest News Prithvi Shaw
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.