भारतीय महिला टीम को 5वें मैच में शिकस्त देकर सीरीज पर 4-1 से साउथ अफ्रीका की टीम ने किया कब्जा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय महिला टीम को 5वें मैच में शिकस्त देकर सीरीज पर 4-1 से साउथ अफ्रीका की टीम ने किया कब्जा

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज को मेहमान टीम ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इस श्रृंखला के पांचों मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कराए गए थे, जिसे में भारतीय टीम का पलड़ा विदेशी टीम पर दबाव नहीं बना सका है.

5वें मैच में साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारी भारतीय टीम

Indian women's team

वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अटल बिहारी स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर अफ्रीका की टीम ने पहले गेंजबाजी करने का फैसला करते हुए टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) 49.3 ओवर में सिर्फ 188 रन ही बना सकी थी.

publive-image

साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाजों के आगे कप्तान मिताली राज के अलावा एक भी महिला खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल सका, और टीम के खिलाड़ियों के विकेटों का पतन लगातार जारी रहा. मिताली राज ने नाबाद जहां 79 रन ठोंके, तो वहीं बाकी खिलाड़ियों का बल्ला चलने से पहले दम भर गया.

4-1 से अफ्रीका ने जीत के साथ सीरीज को किया अपने नाम

publive-image

188 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की महिला टीम को शुरूआत में ही 2 बड़े झटके लगे, लेकिन इसके बाद मिग्नोन डु प्रीज़ (57) और ऐनी बॉश (58) ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर टीम की पारी को संभालने के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा.

publive-image

5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को अफ्रीका की महिला टीम ने 48.2 ओवर में अपने नाम कर लिया. जबकि भारत की लगातार इस सीरीज में तीसरा बड़ी हार थी. इसके अलावा बात करें पूरी सीरीज को तो पहले मैच में कि टॉस जीतकर विदेशी टीम की कप्तान लीजेल ने गेंदबाजी का फैसला किया था.

लगातार तीसरे मैच में हारी टीम इंडिया

publive-image

पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ने 49.3 ओवर में 177 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए इस लक्ष्य को 8 विकेट से अफ्रीका की टीम ने जीत लिया था. इसके बाद दूसरे मैच में टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज (Mitali Raj) ने गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ की टीम महज 41 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

तो वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ने इस स्कोर को 20 ओवर में ही हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत लिया था. सीरीज के तीसरे मैच में फिर से टीम इंडिया को DLS मेथर्ड से 6 रनों से शिकस्त खानी पड़ी थी. तो वहीं चौथे मुकाबले को भी 7 विकेट मेहमान टीम ने जीत लिया था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम