6,6,6,6,6,4,4,4,4,4,...', स्मृति-शेफाली के बगैर ही भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ताबड़तोड़ 2 विकेट के नुकसान पर ही कूट डाले 356 रन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's team) के मैचों की बात करें तो कई खिलाड़ियों का धमाकेदार खेल भी पसंद किया जा रहा है। खास तौर पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बगैर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 indian women team, deepti sharma ,  poonam raut

indian women team, deepti sharma , poonam raut

Indian women's team: हाल ही में महिला क्रिकेट टीम के मैचों में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों की बात करें तो कई खिलाड़ियों का धमाकेदार खेल भी पसंद किया जा रहा है। खास तौर पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी काफी पसंद की जा रही है।

शेफाली की बल्लेबाजी की तुलना वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी से की जाती है। क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में भी ऐसा ही तूफानी अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि कई और बल्लेबाज हैं, जिनका बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी तूफानी रहा है। इसका अंदाजा आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारत के स्कोर को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें भारत की टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे।

Indian women's team ने बनाए 356 रन

 indian women team, deepti sharma ,  poonam raut
indian women team, deepti sharma , poonam raut

दरअसल 2017 में भारतीय महिला टीम (Indian women's team) ने मिताली राज की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। इस मैच में भारत ने 249 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस बड़ी जीत में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। क्योंकि इन दोनों के बीच इतिहास रचने वाली साझेदारी हुई, जिसमें दोनों ने शतक जड़े। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूनम राउत के साथ मिलकर आयरलैंड के खिलाफ 320 रनों की साझेदारी की।

दीप्ति और पूनम ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की

महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। यह आज भी भारतीय महिला क्रिकेट (Indian women's team) इतिहास की सबसे लंबी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड है। इस दौरान दीप्ति ने 188 रनों की पारी खेली। उन्होंने 160 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा है। दीप्ति का स्कोर भारत की ओर से किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 रहा, जो जया शर्मा ने 2005 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

भारत ने यह मैच बड़े अंतर से जीता

पूनम ने 116 गेंदों में 109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए। उन्होंने 93 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए। पूनम और दीप्ति के शतकों की बदौलत भारत ने 10 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 109 रन ही बना सका। नतीजतन भारत ने इस मैच में 249 रन बनाए।

ये भी पढ़िए : राजस्थान रॉयल्स ने अचानक किया नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, संजू नहीं इस युवा खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Deepti Sharma indian women's team Shefali verma