भारतीय महिला क्रिकेटर के साथ हुई बड़ी वारदात, पेड़ से लटका हुआ मिला लाश, मां ने कोच पर लगाया सनसनीखेज़ आरोप
Published - 13 Jan 2023, 12:58 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:52 AM

भारतीय महिला क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट की दुनिया में भूचाल आ गया है। हर क्रिकेट फैन इस खबर से सहमा हुआ है। ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री (Rajashree Swain) का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। हालांकि अभी तक इस मौत की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन, परिवार वालों का मानना है कि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन और महिला टीम की कोच की और राजश्री के बीच अनबन चल रही थी। इसके अलावा और भी कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पेड़ से लटका मिला Rajashree Swain का शव
बीते शुक्रवार को ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री (Rajashree Swain) का शव गुरुदिझटिया जंगल में पेड़ से टंगा हुआ मिला। शव मिलने के बाद पुलिस उस जगह पर पहुंची और शव को उतारा। शुरूआती जांच के मुताबिक पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या से जुड़ा मामला है। खबरों की माने तो 22 वर्षीय राजश्री एक दिन अचानक घर से गायब हो गई थीं।
जिसके बाद घरवालों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस को पहले पुरी की रहने वाली राजश्री का स्कूटर और हेल्मेट मिला था। इस दौरान उनका फोन बंद आ रहा था। लेकिन, बीच-बीच में नेटवर्क आ जाने से पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और शव तक पहुंची। वो पिछले 3 दिनों से गायब थीं।
Rajashree Swain की मां ने दिया बड़ा बयान
ओडिशा टीवी की खबर के अनुसार राजश्री क्रिकेट ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने वाली 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा थी, मगर फाइनल टीम में जगह न बना पाने के कारण वो तनाव में थीं और फिर 11 जनवरी के बाद से वह किसी को दिखाई नहीं दी। इसी बीच राजश्री की मां ने एक टीवी चैनल को बयान दिया कि,
"उनकी बेटी सेलेक्शन कैप के लिए कटक आई थीं और एक होटल में ठहरी थीं. 10 दिन के कैंप के बाद उनकी बेटी को जानबूझकर फाइनल टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि वो बेस्ट प्लेयर थीं. इसके बाद से ही उनकी बेटी तनाव में थी और उसने अपनी बहन को फोन भी किया था।"
बता दें कि राजश्री (Rajashree Swain) की मां का मानना है कि उनकी 22 वर्षीय बेटी का फाइनल सेलेक्शन नहीं हुआ था। जिस वजह से वह बहुत डिप्रेशन में थी। उनका यह भी मानना कि वो आत्महत्या नहीं कर सकती है।
Tagged:
Womens cricket team