वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, दिसंबर ने इन 2 खूंखार टीमों से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत

Published - 26 Oct 2023, 11:56 AM

World Cup 2023 के बीच टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, दिसंबर ने इन 2 खूंखार टीमों से टेस्ट सीर...

भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का रोमांच जारी है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल रही है। भारतीय से लेकर विदेशी खिलाड़ी तक इसमें धमाल मचा रहे हैं। जहां एक तरफ दर्शक विश्व कप (World Cup 2023) का लुत्फ उठा रहे थे, इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए शेड्यूल के घोषणा कर दी ही। भारतीय बोर्ड दिसंबर में दो टेस्ट सीरीज का आयोजन करने जा रहा है।

World Cup 2023 के बीच टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान

Team india

भारत में इन दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के 20 से ज्यादा मुकाबला खेले जा चुके हैं। इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के नए शेड्यूल को लेकर अपडेट सामने आई है। हालांकि, यह कार्यक्रम पुरुष नहीं महिला टीम का है।

दरअसल, ईएसपीएन के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिला टीम का सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का यह भारतीय दौरा काफी रोमांच होने वाला है। क्योंकि लगभग 9 सालों के बाद भारत में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आखिरी बार साल 2014 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

टेस्ट मैच के लिए होंगे ये वेन्यू तैयार

Team India

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम (Team India) को अगले महीने में कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है, जिसमें से दो टेस्ट मैच होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह दोनों मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया टी20 और वनडे मैच भी खेलेगी। लगभग दो महीनों तक भारत इसकी मेजबानी करेगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में 14 से 17 दिसंबर तक टेस्ट मैच खेला जाना है। हालांकि, इन तारीखों को अभी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 ind vs aus IND vs ENG 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर