"भारतीय उसके आगे कुछ नहीं..", हारिस रऊफ की गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के विकेटकीपर ने झुकाया सिर, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Nishant Kumar
New Update
indian wicketkeeper dinesh karthik told haris rauf the world number-1 bowler

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शुक्रवार 4 अगस्त की शाम इंग्लैंड के साउथैंप्टन में कहर बरपाया. हारिस ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में वेल्श फायर की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया . उन्होंने साउदर्न ब्रेव्स के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए. हारिस ने 20 गेंदों में 27 रन दिए और 3 विकेट लिए. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया हो. वह अक्सर ऐसी गेंदबाजी कर आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. इस पर अब भारतीय विकेटकीपर ने उनकी जमकर तारीफ की है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.

भारतीय दिग्गज ने की पाकिस्तानी गेंदबाज Haris Rauf की तारीफ

Pakistan Cricket Team

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के मौके पर हारिस रऊफ (Haris Rauf)की प्रतिभा की सराहना की. उनका मानना है कि राउफ डेथ ओवरों में सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर तारीफ की.

दिनेश कार्तिक ने हारिस को लेकर दिया ऐसा बयान

दिनेश कार्तिक ने 3 अनकैप्ड युवा प्लेयर्स के नाम किया खुलासा, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए WTC में होंगे बड़े चहेरे दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ब्रिटिश मीडिया स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

''हारिस रऊफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद गेंदबाजों में से एक हैं, खासकर डेथ ओवरों में। उनका क्रिकेट में एक खूबसूरत इतिहास है, कुछ साल पहले टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था और फिर कलंदर्स द्वारा चुना गया और फिर लीग खेला। जाहिर तौर पर उसने पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया ।''

रऊफ ने 62 मैचों में झटके 83 विकेट

publive-image
जानकारी के लिए बता दें कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने से पहले एक सेल्समैन के रूप में काम किया था. इसके अलावा वह उस समय टेनिस बॉल से क्रिकेट भी खेला करते थे. हालाँकि, पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी, लाहौर कलंदर्स द्वारा उनका चयन, उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ.

रऊफ ने 2018 अबू धाबी टी20 ट्रॉफी में लाहौर कलंदर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया. उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जनवरी 2020 में हुआ और तब से वह पाकिस्तान की सफेद गेंद वाली टीमों का मुख्य आधार बन गए है. तीन साल से भी कम समय में, उन्होंने 62 T20I खेले हैं और 21.71 की औसत से 83 विकेट लिए है.

Haris Rauf भारत समेत सभी टीमों के लिए बन चुके हैं खतरा

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ (Haris Rauf)भारत समेत सभी टीमों के लिए खतरा साबित होंगे. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ रऊफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आधुनिक क्रिकेट की सबसे घातक तिकड़ी में से एक बनेंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान की इस तिकड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सराहनीय प्रदर्शन किया था. अपनी तेज गेंदबाजी की मदद से टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले भारत को धोखा देकर न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेगा ये खतरनाक भारतीय खिलाड़ी, कीवी बोर्ड ने दिया करोड़ों का ऑफर

team india Dinesh Karthik PAKISTAN TEAM Haris Rauf