6,6,6,4,4,4...भारत के लिए फ्लॉप होने वाली ऋद्धिमान साहा का ईरानी कप में धमाल, इतनी गेंदों में जड़ डाला दोहरा शतक
Published - 12 Mar 2025, 10:34 AM

ईरानी कप में Wriddhiman Saha ने ठोका दोहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/j0p9LQ8FyZ8I8jhUQkZR.jpg)
क्रिकेट को अलविदा कह चुके एक समय ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का जलवा था. उनके बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिली. बात साल 2017 की है. जब ईरानी कप में गुजरात और रेस् ऑफ इंडिया का आमना-सामना हुआ.भारत की और से खेल रहे ऋद्धिमान का बल्ला जमकर गरजा. पहली पारी में 11 गेंदों का सामना किया था. लेकिन, अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन, दूसरी पारी में पूरी भरपाई कर ली. ऋद्धिमान साहा ने 272 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 203 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले 26 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले.
रेस्ट ऑफ इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच
इस मुकाबले की बात करे तो गुजरात ने पहले बैटिंग की और पहली पारी में 358 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 246 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 226 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए और 6 विकेट से मैच बड़ी आसानी से जीत लिया. इस जीत के हीर ऋद्धिमान साहा रहे. जिनके बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/12/ep4x9X2foibNpZfndYE0.png)
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले लिया संन्यास का फैसला
Tagged:
Wriddhiman Saha Irani Cup Rest of India