3 भारतीय टीम के खिलाड़ी जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
Published - 03 Jun 2021, 04:10 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की ओर से हर फॉर्मेट में रनों की बरसात की गई है. क्रिकेट जगत में अक्सर रिकॉर्डों को बनते और टूटते हुए देखा गया है. जो इतिहास के पन्नों पर कारनामें के रूप में हमेशा के लिए दर्ज हो चुके हैं. देश और दुनिया में ऐसे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में जमकर रनों का अंबार लगाया है.
आज हम अपनी इस रिपोर्ट में सिर्फ टेस्ट विश्व चैंपियनशिप की बात करेंगे, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से ताबड़तोड़ रनों की बरसात हुई है. फिलहाल अभी इस सूची में केवल हम उन 3 बल्लेबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. नजर डालते हैं इनके टेस्ट रिकॉर्ड पर...
अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करेंगे भारतीय टीम के हालिया कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की, जो इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौर पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक रहाणे ने टीम इंडिया की तरफ से कुल 11 मैच खेले हैं. जिसमें 18 पारियां खेलते हुए रहाणे ने 896 रन बरसाए हैं. इन मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे का सबसे बड़ा स्कोर 115 है. इन मुकाबलों में उनका औसत 59.73 रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 47.86 रहा है.
अजिंक्य रहाणे ने 896 रन बनाने के लिए 1872 गेंदों का सामना किया है. कुल मैचों में अंजिक्य रहाणे के बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. 11 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने 104 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. फिलहाल कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी और बल्लेबाजी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे ही संभाल रहे हैं. इसके बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसमें रहाणे को खेलते हुए देखा जा सकता है, और उनके बल्ले से कई रिकॉर्ड भी बनते हुए देखे जा सकते हैं.
मयंक अग्रवाल
इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की. जिन्होंने सबसे ज्यादा रन ठोके हैं. मयंक अग्रवाल ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 11 मैचों में 18 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 810 रन बनाए हैं. इसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 243 का रहा है. विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप की इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल का औसत 45.00 है. जबकि स्ट्राइक रेट 55.25 रहा है.
इन मुकाबलों में मयंक अग्रवाल ने कुल 1466 गेंदों का सामना किया है. जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. 18 पारियों में खेलते हुए उन्होंने कुल 100 चौके और 17 शानदार छक्के जड़े हैं. फिलहाल मयंक अग्रवाल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. हालांकि बाकी बचे दो मैच में उन्हें टीम से जोड़ा जाएगा या नहीं अभी ये कहना मुश्किल है, क्योंकि दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ नहीं रहा है. इसके अलावा फरवरी से भारत और इंग्लैंड की होने वाली सीरीज में भी उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है.
विराट कोहली
इस लिस्ट में हम तीसरे नंबर पर बात करेंगे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 16 पारियां में बल्लेबाजी करते हुए 705 रन बनाए हैं. इसमें विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 254 रहा है. इन पारियों में विराट कोहली ने कुल 1191 गेंदों का सामना किया है. जिसमें उनका औसत 50.35 रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 59.19 रहा है.
10 मैचों में विराट कोहली के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 89 चौके और 3 छक्के निकले हैं. फिलहाल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलकर वापस भारत आ गए हैं. लेकिन इंग्लैड के खिलाफ एक बार फिर वो टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.
Tagged:
विराट कोहली भारतीय टीम अंजिक्य रहाणे मयंक अग्रवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप