भारतीय टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है. जिन्हें अपनी टीम के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एक शानदार प्रदर्शन किया करते हुए देखा गया है. टीम इंडिया में अब पहले से भी ज्यादा मजबूती आ गई है तो वहीं इस टीम को विदेशी सरजमीं पर जीतते हुए भी कई बार देखा गया. लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया टीम की आती तो वहीं भारतीय टीम के लिए मुश्किलें और भी काफी हो जाती हैं.
इस समय भी टीम के पास पुजारा जैसे एक से एक बढ़कर खिलाड़ी मौजूद हैं. जो टीम को हर हालत में जिताने की कोशिश करता है. लेकिन वहीं इन दोनों टीमों के बीच किसी भी तरह की सीरीज को होते ही देखना काफी दिलचस्प नजर आता है.
तो आज हम लेख के जरिए आप को बताएंगे कि वो 3 खिलाड़ी कौन से हैं जिनके सामने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. साथ ही उनके खिलाफ अपनी टीम में रन जोड़ना भी काफी मुश्किल नजर आएंगा.
1. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया टीम का वो तेज गेंदबाज जिनकी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज हैरान रह जाते हैं. हम बात कर रहे हैं योर्कर किंग मिचेल स्टार्क की जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में एक अलग मुक़ाम हासिल किया हुआ है.
उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए कुल 57 टेस्ट, 94 वनडे और 34 टी-20 मुकाबलें खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 26.98 की औसत से 244 विकेट, वनडे में 183 और टी-20 में 45 विकेट अपने नाम किए हैं.
उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली श्रृंखला में गेंदबाजी करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा. लेकिन भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क से कुछ हद तक खतरा हो सकता हैं. स्टार्क को भारत के खिलाफ विकेट लेते हुए कई बार देखा गया हैं.
2. नाथन लियोन
इस खिलाड़ी को अपनी टीम का सबसे जबरदस्त गेंदबाज माना जाता हैं साथ ही उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम से भी अलग पहचान मिली हुई हैं. नाथन लियोन ने अभी तक अपनी टीम और अपने देश के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी देखा गया है.
वहीं उन्हें भारत के खिलाफ एक बार फिर अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए देखा जाएगा. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा. दूसरी तरफ वो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
उन्होंने अपनि टीम के लिए अभी तक कुल 96 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.59 की औसत से 390 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें बल्लेबाजी में भी अपना दम-ख़म दिखाते हुए देखा गया हैं. उन्होंने टेस्ट में अभी तक कुल 1031 रन बनाए हैं.
3. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया टीम का वो ऑलराउंडर खिलाड़ी जिनको लोग मार्नस लाबुशेन के नाम से जानते हैं. तो वहीं उन्हें कई बार अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया है. 26 साल के मार्नस अपनी टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में सबसे परफेक्ट खिलाड़ी हैं.
उन्हें अपनी टीम की ओर से मात्र वनडे और टेस्ट में मौका दिया गया है. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी आचा प्रदर्शन किया है. तो वहीं उन्होंने 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 56.53 की स्ट्राइक रेट से 1459 रन बनाए है.
वहीं उन्हें वनडे में 10 मैच खेलकर 88.94 की औसत से 394 रन ही बनाए है. अब उनकी टीम ने उन्हें एक फिर शामिल किया है. जहां उनकी टीम उनसे काफी उम्मीद रखेगी. वो भी अपनी टीम के इरादों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेगे.