IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

author-image
Ashish Yadav
New Update
IND vs ENG: भारतीय टीम के दूसरे वनडे में हार के 3 बड़े कारण, पांड्या को लेकर उठ रहे कई सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 28 मार्च को भारतीय समयानुशार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। अगर टीम इंडिया पर नजर डाले तो टीम आगामी मैच में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसी क्रम में हम बात करेंगे की भारतीय क्रिकेट टीम आगामी मैच में कौन से 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा

टीम इंडिया

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को मौका मिलना तय है। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करने में असफल हुए। उनसे उम्मीद होगी की तीसरे मैच में रोहित शर्मा से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा से हमेशा से आखिरी और निर्णायक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहें हैं। जारी सीरीज में अब तक खेले गए 2 मैचों में रोहित ने क्रमशः 28, और 25 रनों की पारियों के बदौलत उन्होंने 53 रन बनाए।

शिखर धवन

shikhar dhawan

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन से पहले वनडे मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला था। धवन ने पहले मैच में 98 रनों की पारी खेली थी, इसके बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम को जीत भी मिली थी। वहीं पहले मैच के दौरान शिखर धवन को मैं ऑफ द मैच भी दिया गया था। शिखर धवन को तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय नजर आ रहा है। अब तक खेले गए 2 मैचों में उन्होंने क्रमशः 98 और 4 रन की पारियों के बदौलत 102 रन बनाए।

विराट कोहली

publive-image

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जारी वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए। अभी तक विराट कोहली के बल्ले से शतक निकलने का इंतजार है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में क्रमशः 56 और 66 रनों की पारी खेली। विराट कोहली को निर्णायक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम को अगर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना है तो विराट कोहली को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

केएल राहुल

publive-image

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर खेल रहें हैं। केएल राहुल पुणे के मैदान पर खेले गए दोनों ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किए। एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने जारी सीरीज की 2 पारियों में क्रमशः 62 और 108 रनों की पारियों के बदौलत 170 रन बनाए। केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलन तय है, उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की अपेक्षा होगी।

ऋषभ पंत

publive-image

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत को मैदान पर उतारा गया। पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए बेहतरीन भूमिका निभाई। पंत ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली। ऐसे में ऋषभ पंत को टीम में मौका मिलना तय नजर आ रहा है।

हार्दिक पंड्या

publive-image

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय नजर आ रहा है। हार्दिक पंड्या टीम के लिए निचले क्रम में खेलते हुए शानदार फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। हालांकि हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी नहीं करना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ रहा है। हालांकि फिर भी हार्दिक फिलहाल जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखना चाहेगी। हार्दिक ने इस सीरीज में 2 मैचों में कुल 36 रन बनाए।

वाशिंगटन सुंदर

publive-image

टीम इंडिया आगामी मैच के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के मैदान पर उतर सकती है, सबसे बड़े बदलाव में क्रुनाल पंड्या की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। क्रुनाल पंड्या मे दोनों मैच मे बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन अगर गेंदबाजी की बात करें तो वह काफी महंगे साबित हुए। इस वजह से भारतीय टीम वाशिंगटन सुंदर को लेकर मैदान पर उतर सकती है।

युजवेंद्र चहल

publive-image

पहले 2 वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके युजवेंद्र चहल को भारतीय वनडे टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पहले दोनों मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए, इसके बाद टीम इंडिया उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है।

भुवनेश्वर कुमार

publive-image

जारी वनडे सीरीज में भारत के लिए खेलने वाले गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, वहीं भुवनेश्वर ने जारी वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा भी पेश किया। भुवनेश्वर कुमार को अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है। अगर जारी सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 2 मैचों में 4.89 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट झटके।

टी नटराजन

publive-image

तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया में शार्दूल ठाकुर की जगह टी नटराजन की इंट्री हो सकती है। बाए हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज टी नटराजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश कर सकते हैं। नटराजन ने भारतीय टीम के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में डेब्यू किया था।

प्रसिद्ध कृष्णा

publive-image

जारी वनडे सीरीज में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है। प्रसिद्ध ने अब तक खेले गए 2 वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए कुल 6 विकेट झटके। ऐसे में टीम इंडिया उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखना चाहेगी।

रोहित शर्मा टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड