भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हार गए। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो टीम इंडिया एक बदलवे के साथ मैदान पर उतरी। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुलदीप यादव की जगह टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। अगर भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो 2 ऐसे फैसले थे, जो समझ से परे थे।
टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में टी नटराजन को लेकर मैदान पर उतरी। इसके पिछले मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल कुलदीप यादव से उतना अच्छा प्रदर्शन का नजारा देखने को नहीं मिला। कुलदीप यादव ने पिछले मैच में 10 ओवर में 84 रन खर्च कर दिए थे। पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद भी नहीं थी।
इसी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन में टी नटराजन को शामिल किया गया। जबकि अगर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो क्रुनाल पांड्या का गेंदबाजी प्रदर्शन भी मैच के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। लेकिन इसके बावजूद कोहली ने क्रुनाल को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज को बनाया गया टीम का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम जारी मैच में 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी, हैरानी करने वाली बात यह रही कि टीम इंडिया सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज क्रुनाल पंड्या को लेकर मैदान पर उतरी जो की एक ऑलराउंडर हैं। क्रुनाल पंड्या के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डाले तो उनके गेंदबाजी आँकड़े उतने बेहतरीन नहीं रहे हैं।
जबकि इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मोईन अली और आदिल रशीद दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरना, जो स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज नहीं है, हैरान करने वाला फैसला हो सकता है।
सिर्फ 5 गेंदबाजों को फिर बनाया गया टीम का हिस्सा
तीसरे वनडे मैच में भी भारतीय क्रिकेट टीम 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। जो की टीम का हैरानी भरा फैसला है। पहले और दूसरे वनडे मैच में भी भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। लेकिन जब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को हार मिली तो 5 गेंदबाज को लेकर मैदान पर उतरने को लेकर खूब चर्चे हुए। भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।