भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच ही, बीसीसीआई ने टी-20 श्रृखंला के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 19 सदस्यीय टीम में कुछ नए प्लेयरों को भी जगह मिली है, जिसमें ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और वरूण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. ऐसे में हम आज की इस खास रिपोर्ट में बात करेंगे टी-20 में कैसी हो सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग 11...
रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम में केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
ओपनर के तौर पर टी-20 की प्लेइंग इलेवन में उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ शिखर के बजाय केएल राहुल को उतारा जा सकता है. क्योंकि टी-20 में दोनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो राहुल का औसत शिखर से बेहतरीन रहा है. शिखर धवन ने अब 63 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.29 की औसत से कुल 1669 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 128.29 का रहा है.
जबकि बात करें केएल राहुल की तो अब तक उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से कुल 44 मैच में 41 पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 44.06 की शानदार औसत से 1542 रन निकले हैं. जबकि स्ट्राइक रेट 144.92 का रहा है. इस आधार पर अगर टीम इंडिया प्लेइंग 11 चुनती है, तो शिखर से ज्यादा आंकड़ों के आधार पर राहुल खेलने का हक रखते हैं.
विराट के साथ भारतीय टीम में चौथे नंबर पर उतर सकते हैं सूर्यकुमार
तीसरे नंबर पर टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, मध्यक्रम में कप्तान के बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के बजाय सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. इसके पीछे का कारण यह है कि, आईपीएल में सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बनाते हैं, और उनका बल्लेबाजी औसत 40.00 का रहा है. बीते साल 16 मैच में उन्होंने कुल 40 रन बनाए थे और स्ट्राइक रेट 145.01 का रहा था.
हालांकि श्रेयस अय्यर भी शानदार खिलाड़ियों को लिस्ट में आते हैं, और कप्तानी के तौर पर खुद को साबित भी कर चुके हैं. उन्होनें भारतीय टीम के लिए अब तक 23 टी-20 मुकाबले में 22 पारियां खेली हैं. जिसमें उनके बल्ले से 26.81 की औसत से कुल 429 रन निकले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 130.79 का रहा है.
ईशान किशन को भारतीय टीम में मिल सकती है विकेटकीपिंग
मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह पर ईशान किशन को टीम इंडिया की टी-20 प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. क्योंकि इन दिनों झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी पारी खेलकर जमकर बवाल मचा रहे हैं. आईपीएल में मुंबई की टीम में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. पंत को टी-20 में कहीं न कहीं टेस्ट के आधार पर उतारा गया है.
विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय टीम के लिए दोनों तरह से उपयोगी साबित हो सकते हैं. उन्होंने बीते साल आईपीएल में 14 मैच की 13 पारियों में खेलते हुए 57.33 की औसत से 516 रन ठोके थे. किशन के साथ ऑलाउंडर खिलाड़ी हार्दिक को 6ठे नंबर पर उतारा जा सकता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चला था.
भारतीय टीम में आलराउंडर और स्पिनर हो सकते हैं, सुंदर और चहल
7वें नंबर पर टीम इंडिया ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को उतार सकती है, जिनका टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 85 रन तूफानी पारी खेली थी. 8वें नंबर पर और स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया अक्षर पटेल को उतार सकती है.
क्योंकि भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 6.79 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं, और कुल 9 विकेट लिए हैं. 9वें नंबर पर भारतीय टीम लेग स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को उतार सकती है, जिन्होंने अब तक 45 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 8.3 की औसत से रन लुटाए हैं, लेकिन 59 विकेट भी चटकाए हैं.
नटराजन और भूवी जैसे तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एक फिर टीम इंडिया 10 वें नंबर पर टी-नटराजन को मौका दे सकती है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. टी-20 में टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने सिर्फ 3 मुकाबले खेले थे, लेकिन 6.92 की इकॉनामी औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे.
हालांकि 11वें नंबर पर भारतीय टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उतार सकती है, जो काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 43 मैच में भुवनेश्वर ने 7.0 की इकॉनामी रेट से रन खर्च किए हैं, और 41 विकेट झटके हैं. ऐसे में टीम इंडिया ये मजबूत प्लेइंग 11 कही जा सकती है.